Getting your Trinity Audio player ready...
|
माध्यमिक शिक्षक संघ लखनऊ के मंडल अध्यक्ष विधानचंद्र द्विवेदी सेवा निवृत्त हुए
हरदोई (अम्बरीष कुमार सक्सेना)
आज सनातन धर्म इंटर कालेज हरदोई में विद्यालय के जीवविज्ञान शिक्षक एवं उ प्र माध्यमिक शिक्षक संघ लखनऊ के मंडल अध्यक्ष विधानचंद्र द्विवेदी सेवा निवृत्त हुए विदाई समारोह विद्यालय परिवार द्वारा किया गया सर्व प्रथम दि्वेदी जी द्वारा सरस्वती प्रतिमा, विद्यालय के संस्थापक प ओमदत्त शर्मा के चित्र तथा पूर्व प्रबंधक धर्म गज की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किए तत्पश्चात विद्यालय प्रधानाचार्य दिवाकर ने श्री विधानचंद्र दि्वेदी जी को अंगवस्त्र एवं रामायण भेंट की कालेज के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं कर्म चारियो ने माला पहनाकर स्वागत किया इस अवसर पर शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष एस के मित्तल, वेदप्रकाश अवस्थी,जी जी आई सी प्रधानाचार्य सुमन दि्वेदी, प्रबंध समिति के सदस्य डा प्रभा त कुमार सिंह, उपस्थित रहे वरिष्ठ प्रवक्ता राजबीर सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि कि दि्वेदी जी ने विद्यालय में लगभग 30 वर्ष सेवा की इन्टर जी विज्ञान की वित्त विहीन मान्यता 2017 में आपके प्रयासों से मिली जिससे छात्रों को अन्य जगह नहीं भटकना पड़ता है एस के मित्तल ने कहा कि दि्वेदी जी शिक्षक संघ में भी पूरी निष्ठा से मंडल अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा रहे हैं अन्त में प्रधानाचार्य दिवाकर ने कहा कि आप आज सेवा निवृत्त जरूर हो गये लेकिन भविष्य में हम लोगों का मार्ग दर्शन करते हैं यही आशा करते हैं वीरभानु सिंह यादव ने एक विदाई कविता प्रस्तुत की देवेश पांडेय, सन्त राम, अनिल कुमार पाल, संदीप, घनश्याम, आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए कार्यक्रम का संचालन सत्यम दीक्षित ने किया तथा सहयोग विंदु शेखर, अभिषेक अग्रिहोत्री ने किया।