नागरिक सुरक्षा द्वारा बाढ़ से बचाव प्रशिक्षण का समापन

Getting your Trinity Audio player ready...

 

गोरखपुर । नागरिक सुरक्षा गोरखपुर द्वारा चलाया जा रहा बाढ़ से बचाव का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शनिवार को समाप्त हुआ।नागरिक सुरक्षा के कार्यालय सभागार में कोतवाली गोरखनाथ व सिविल लाइन्स प्रभाग के 60 प्रशिक्षणर्थियो ने पांच दिन तक बाढ़ से सुरक्षा के उपाय सीखे व नागरिक सुरक्षा गोरखपुर व एस डी आर एफ गोरखपुर द्वारा संयुक्त रूप से बाढ़ से बचाव के लिए राप्ती तट पर स्थित गुरु श्री गोरक्षनाथ घाट पर रेस्क्यू प्रशिक्षण भी प्राप्त किया।समापन के अवसर पर वार्डेन सेवा के मुखिया चीफ वार्डेन डॉ संजीव गुलाटी ने वार्डनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सभी सरकार के अंग है हमारी भूमिका आपदाओं के समय फर्स्ट रिस्पांडर की होती है उन्होंने कहा कि बाढ़ भूकम्प अग्निकांड व वर्तमान में कोरोना काल में हम सभी ने फर्स्ट रिस्पांडर की भूमिका में कार्य करके सरकार व समाज के मध्य कड़ी का कार्य किया है। समापन कार्यक्रम के दौरान वार्डेनों को प्रमाण पत्र भी वितरण किया गया। कार्यक्रम को नागरिक सुरक्षा के उपनियंत्रक सत्य प्रकाश सिंह  सहायक उपनियंत्रक वेद प्रकाश यादव सहायक उपनियंत्रक बनवारी लाल डिवीजनल वार्डेन नगर नैय्यर आलाम सिविल लाइन्स टीम कमांडर अखिलेश ओझा कोतवाली टीम कमाण्डर विकास जालान डिप्टी डिवीजनल वार्डेन मुर्तज़ा आलाम स्टाफ अफसर हताहत सेवा साधना श्रीवास्तव ने भी सम्बोधित किया।कार्यक्रम का संचालन सहायक उपनियंत्रक वेद प्रकाश यादव ने किया ।इस अवसर पर आई सी ओ डॉ मनोज कुमार मिश्रा पोस्ट वार्डेन विजय उपाध्याय गुफरान कदर कु जुली भारती कु नीलू भारती जाहिद अली ज्ञानेन्द्र चतुर्वेदी संस्कृति श्रीवास्तव फैज अहमद जनार्दन जायसवाल राजन चौरसिया रितेश गुप्ता प्रशांत कुमार नीलम विश्वकर्मा प्रियंका श्रीवास्तव अभिषेक सोनकर सहित आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *