होम साइंस की परीक्षा देने आई छात्रा ने यूनिवर्सिटी में की आत्महत्या

Getting your Trinity Audio player ready...

 

 

गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के गृह विज्ञान की छात्रा ने की आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस। शनिवार को एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां गोरखपुर विश्वविद्यालय में परीक्षा देने आई छात्रा ने यूनिवर्सिटी के ही स्टोर रूम में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। शनिवार दोपहर तड़के हुई इस घटना से हड़कंप मच गया। यूनिवर्सिटी प्रशासन भी सक्ते में है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है।
शाहपुर इलाके के शिवपुर सहबाजगंज के रहने वाले विनोद कुमार की 24 साल की बेटी प्रियंका गोरखपुर विश्वविद्यालय में बीएससी थर्ड इयर की स्टूडेंट थीं। शनिवार को वह यूनिवसिर्टी में होम साइंस की परीक्षा देने आई थी। दोपहर करीब दो बजे उसने होम साइंस डिपार्टमेंट के स्टोर रूम में दुपट्‌टा से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। इस बीच यूनिवर्सिटी की कोई स्टॉफ किसी काम से स्टोर में गया तो वहां लड़की की फंदे से लटकी लाश देखी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर कैंट सुधीर सिंह का कहना है कि छात्रा ने आत्महत्या क्यों की? इसकी वजह तलाशी जा रही है। फिलहाल कोई स्पष्ट कारण पता नहीं चल सका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *