ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने अवैध निर्माण पर लिया बड़ा एक्शन, 60 से अधिक विला पर चलाए बुलडोजर

Getting your Trinity Audio player ready...

ब्यूरो चीफ/ सत्य प्रकाश उपाध्याय
ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में लगातार बढ़ते हुए अवैध निर्माण पर ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण ने लिया कड़ा एक्शन, अधिसूचित क्षेत्र के अच्छेजा गांव के पास बिना अनुमति के बन रहे लगभग 60 से अधिक विला पर प्राधिकरण ने बुलडोजर चलवाकर ध्वस्त करवा दिया | यहां रामायणम के नाम से अवैध कॉलोनी बनाई जा रही थी, भारी पुलिस बल के साथ प्राधिकरण की टीम मौके पर पहुंची और लगभग तीन-चार घंटे में ध्वस्तीकरण का कार्य पूरा किया गया, टीम को लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा, कब्जे से मुक्त कराई जमीन की कीमत लगभग 8 करोड रुपए आंकी गई है| प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने बताया ग्रेटर नोएडा के अच्छेजा गांव के खसरा नंबर 1420 और 1421 की लगभग 4000 वर्ग मीटर जमीन पर अवैध कॉलोनी बसाई जा रही है, प्राधिकरण को जानकारी मिलने के बाद नोटिस जारी कर निर्माण पर रोक लगा दी गई| इसके बावजूद भी वहां चोरी छुपे निर्माण कार्य हो रहा था, कॉलोनाइजरों के झांसों में आकर कुछ लोगों ने बुकिंग भी कर रखी थी, प्राधिकरण के एसडीएम जितेंद्र गौतम, तहसीलदार पुष्पा यादव की अगुवाई और मौजूदगी में यह ध्वस्तीकरण की कार्यवाही पुरी की गई |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *