Getting your Trinity Audio player ready...
|
पुलिस महानिदेशक उ०प्र० को SKOCH Award का certificate भेंट किया
गया
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ।प्रशान्त कुमार पुलिस महानिदेशक, उ०प्र० को नवीन अरोरा अपर पुलिस महानिदेशक, तकनीकी सेवायें द्वारा प्रतिष्ठित SKOCH Award का certificate भेंट किया गया। विदित हो कि “इन्वेस्टिगेशन प्रॉसिक्यूशन एण्ड कन्विक्शन पोर्टल” को “Police & Safety” श्रेणी में राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश पुलिस की तकनीकी सेवाएँ इकाई द्वारा “इन्वेस्टिगेशन, प्रॉसिक्यूशन एंड कन्विक्शन पोर्टल माफिया, POCSO, बलात्कार एवं अन्य गंभीर और संवेदनशील अपराधों की पहचान कर मामलों की समयबद्ध विवेचना और चार्जशीट दाखिल करने की प्रक्रिया की लगातार निगरानी करता है। साथ ही, यह मुकदमों के कोर्ट में ट्रायल की प्रभावी मॉनिटरिंग के ज़रिए त्वरित न्याय सुनिश्चित करता है।
उक्त पोर्टल के माध्यम से अब तक लगभग 85,000 दोषसिद्धियाँ प्राप्त की जा चुकी हैं और पांच वर्ष से अधिक पुराने 40,000 से अधिक लंबित मामलों का सफलतापूर्वक निस्तारण किया गया है। इस पहल ने जनता के बीच कानून व्यवस्था में विश्वास और भरोसे को मजबूत किया है।
इस पोर्टल के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सदस्यों श्रीमती तरु माथुर एवं अंकित प्रताप यादव को भी विशेष रूप से सराहा गया। राष्ट्रीय स्तर पर यह सम्मान उत्तर प्रदेश पुलिस की नवाचार-युक्त पुलिसिंग, व्यावसायिक दक्षता और निष्पक्ष न्याय के प्रति समर्पण को दर्शाता है।