गोरखपुर: हर शनिवार गांवों में पहुंचकर विकास की हकीकत जानेंगे डीएम

Getting your Trinity Audio player ready...

गोरखपुर खजनी डी के यू हिन्दी दैनिक रवि कुमार:गांवों में सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की हकीकत जानने के लिए जिलाधिकारी विजय किरन आनंद हर शनिवार को अलग-अलग गांवों में जाएंगे। पहले एवं तीसरे शनिवार को तहसीलों पर संपूर्ण समाधान दिवस जबकि दूसरे व चौथे शनिवार को थानों पर समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। इन कार्यक्रमों में जिलाधिकारी शामिल होंगे और उसके बाद एक गांव का निरीक्षण भी करेंगे।
शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन का करेंगे भौतिक सत्यापन: निरीक्षण के दौरान डीएम ग्राम पंचायत में संचालित सभी योजनाओं की समीक्षा करेंगे। इसके अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्‍छ भारत मिशन, संपूर्ण स्व’छता अभियान, ग्रामीण आजीविका मिशन, स्वच्‍छ पेयजल, पशु टीकाकरण, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा, आंगनबाड़ी केंद्र, प्राथमिक विद्यालय, वृद्धावस्था/दिव्यांगजन/विधवा पेंशन, किसान सम्मान निधि, पंचायत भवन, सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जा, मनरेगा द्वारा कराए गए कार्यों का भौतिक सत्यापन कराया जाएगा।डीएम ने सभी एसडीएम से कहा है कि वह तहसीलों का भी निरीक्षण करेंगे। तहसीलों में कोविड हेल्प डेस्क, साफ-सफाई, फाइलों के रखरखाव, खतौनी, मुकदमों की स्थिति, बाढ़ संबंधी तैयारियों एवं वादाकारियों की सुविधा का निरीक्षण किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *