ताज़ियादारान कमेटी फैज़ाबाद ने राज्यपाल संबोधित ज्ञापन  सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा

Getting your Trinity Audio player ready...
अयोध्या। ताज़ियादारान कमेटी ने मोहर्रम पर्व से संबंधित पुलिस महानिदेशक द्वारा पत्र जो जारी हुआ है उसको वापस करने के संबंध में एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश सिंह को सौंपा ,ताज़ियादार कमेटी के अध्यक्ष हसन इक़बाल ने कहा कि  जिस तरह जिस तरह से गाइडलाइन आई है वो भ्रमित करने वाली है ,मोहर्रम में हम पुरसा पेश करते है ,किसी भी धर्म को ठेस पहुँचे ऐसा कोई काम भी मोहर्रम में नही होता है ,उपाध्यक्ष हामिद जाफ़र मीसम ने कहा कि मोहर्रम के जुलूस में मजलिस मातम होता है मोहर्रम में किसी को भला बुरा नही कहा जाता ,इस गाइड लाइन से सभी धर्मों को ठेस पहुंची है ,मोहर्रम में शिया ,सुन्नी,हिन्दू सभी की आस्था है ,हमारा सुन्नी भाई भी मोहर्रम में ताज़िया रखता है,सचिव मोनू मिर्ज़ा ने कहा कि इस गाइडलाइन को तत्काल निरस्त करके नई गाइडलाइन जारी की जाए जिससे आपसी सौहार्द बना रहे,कन्वीनर अशफ़ाक़ हुसैन ज़िया ने कहा कि इस गाइड लाइन से हम लोगों के दिलो में जो ठेस पहुँची उसको प्रशासन को मानना चाहिए और शासन को तुरंत दखल देकर इसको निरस्त करके नई गाइडलाइन जारी करनी चाहिए ,हमारे अलीमेदीन भी लगातार इसका विरोध कर रहे है ,जब तब गाइड लाइन वापस नही होती ताज़ियादार कमेटी किसी भी बैठक में भाग नही लेगी ।इस मौक़े पर ताज़ियादार कमेटी के अध्यक्ष हसन इक़बाल,उपाध्यक्ष हामिद जाफ़र मीसम,सैयद परवेज़, सचिव मोनू मिर्जा,कन्वीनर अशफ़ाक़ हुसैन ज़िया,उपसचिव सैफी क़मर एडवोकेट,ताहा आबिदी, पार्षद सलमान हैदर,वसीम हैदर जिग्गु,मिर्ज़ा शहाब शाह ,साहबज़ादे एडवोकेट,पूर्व अध्यक्ष मुनीर आबिदी, पूर्व कन्वीनर वसी हैदर गुड्डू,जियो हैदर,करम अली, इत्यादी लोग मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *