तमंचा व जिन्दा कारतूस के साथ पशुतस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे।

Getting your Trinity Audio player ready...

तमंचा व जिन्दा कारतूस के साथ वांछित चढ़ा पुलिस के हत्थे

पत्रकार- धनन्जय विश्वकर्मा
जौनपुर/शाहगंज
पुलिस अधीक्षक जौनपुर महोदय के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) एवं क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के पर्यवेक्षण में जनपद में चलाये जा रहे अपराध एवं पुरस्कार घोषित अपराधियों /वाछित अपराधियो के विरुद्ध अभियान के तहत उ0नि0 रोहित कुमार मिश्रा,उ0नि0 बृजेश कुमार गुप्ता,उ0नि0 बासदेव प्रसाद,हे0का0 रोबिन यादव,का0 राहुल गुप्ता का0 अली अहमद के साथ क्षेत्र में मौजूद थे। कि मुखबिर की सूचना पर पशु तस्कर राजकमल बिन्द पुत्र श्री अखिलेश बिन्द उम्र 22 वर्ष निवासी मनेछा थाना खेतासराय जनपद जौनपुर और राशिद पुत्र वहीद उम्र 19 वर्ष निवासी सुम्बुलपुर (मनेछा) थाना खेतासराय जौनपुर जिसके विरुद्ध थाना स्थानीय सरायख्वाजा जौनपुर में पशु चोरी का मुकदमा पंजीकृत है। करंजाकला से उपरोक्त के साथ एक अदद तमन्चा व एक अदद जिन्दा कारतूस व एक अदद चाकू नजायज और पिकअप वाहन के साथ गिरफ्तार किया तथा पूर्व के मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आये फर्द बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर सरायख्वाजा थाना अध्यक्ष ने उपरोक्त पर आर्मस एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त पर उचित कार्यवाही किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *