Getting your Trinity Audio player ready...
|
अयोध्या।(राजेश श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ) अखिल भारतीय चाणक्य परिषद के राष्ट्रीय संरक्षक पंडित कृपा निधान तिवारी ने जुगधारी पांडे और उनके परिजनों के ऊपर हुए प्राणघातक हमले पर आक्रोश व्यक्त करते हुए हमलावरों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने और पीड़ित के परिजनों की सुरक्षा की मांग वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से फोन पर वार्ता करके की है।परिषद प के राष्ट्रीय संरक्षक ने बताया कि पीड़ितों को एफ आई आर में से नाम हटाने की धमकी मिल रही है जिससे वह काफी डरे और सहमे हुए हैं, ऐसा ना होने पर चाणक्य परिषद इसका पुरजोर विरोध सडक पर करने को बाध्य होगा होगा और जरूरत पडी तो सीएम से मिलकर उचित कार्रवाईकी मांग कर सकता है।रौनाही थाने के देवराकोट गांव मे चुनावी रंजिश को लेकर ईंट भटठा मालिक गुड्डू बाबा सिंह ने 50 से 60 लोगों के साथ लाठी, भाला व अन्य धारदार हथियार लेकर जुगधारी पाण्डेय के घर पर हमला बोल दिया। जिसमे तीन लोगों को गंभीर चोट आई हैं। बताया जाता है हमला प्री प्लानिंग के तहत किया गया है। गुडडू सिंह बाबा ने चुनावी रंजिश को लेकर घटना को अंजाम दिया। हमले मे जुगधारी पाण्डेय को मरणासन्न कर दिया गया। जिला अस्पताल मे उनकी हालत नाजुक बनी है। घटना सोमवार की रात लगभग नौ बजे की बताई जाती है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुँच गए। इस घटना को लेकर ग्रामीणों मे काफी आक्रोश है। घटना को लेकर स्थानीय पुलिस की भूमिका संदिग्ध बतायी जा रही है। अभी तक पुलिस ने गुडडू सिंह बाबा की गिरफ्तारी नहीं की है। पीड़ित परिवार के लोगों को गंभीर चोटें हुए हैं और उनका इलाज जिला अस्पताल फैजाबाद में हो रहा है। समाजवादी पार्टी महानगर कमेटी द्वारा पार्टी कार्यालय लोहिया भवन पर आयोजित बैठक में स्वर्गीय जनेश्वर मिश्र की जयंती पर रसूलाबाद से इटोरा चैराहे तक पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय पवन के नेतृत्व में साइकिल यात्रा निकाली जाएगी व डबल इंजन की सरकार के काले कारनामों का विरोध व कार्यक्रम को सफल बनाने की चर्चा हुई, बैठक की अध्यक्षता महानगर के अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव व संचालन महासचिव हामिद जाफर मीसम ने किया बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय पवन ने कहा यह विरोध यात्रा प्रदेश में बढ़ते अपराध भ्रष्टाचार, महंगाई, किसानों पर काले कृषि कानूनों की मार, बेहाल नौजवान, महिला उत्पीड़न, मोहम्मद आजम खान को फर्जी मुकदमे में फंसाकर जेल भेजना, आरक्षण पर संधि प्रहार का है, महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा इस सरकार में बेतहाशा महंगाई, सत्ता संरक्षित अपराधी के आगे पुलिस बल असहाय पा रहा है महासचिव हामिद जाफर मीसम ने कहा प्रदेश में अपराधियों के साथ जाति देखकर व्यवहार किया जाता है प्रदेश की जनता आने वाले चुनाव में इस सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना चुकी है, जनता 2022 में अखिलेश यादव की सरकार बनाएगी प्रवक्ता राकेश यादव ने बताया बैठक में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, महासचिव हामिद जाफर मीसम, रामअचल यादव, महानगर उपाध्यक्ष श्री चंद यादव, सूरज वर्मा, आभास कृष्ण यादव कान्हा, अमृत राजपाल, सचिव शक्ति जायसवाल, नजीर इदरीसी, इश्तियाक खान, अमित गुप्ता, महिला महासचिव अर्पणा जयसवाल, सविता मल्होत्रा, विद्याभूषण पासी, शशांक यादव, जगदीश यादव, पार्षद राम भवन यादव, जगत नारायण यादव, इरशाद, प्रदीप श्रीवास्तव, ईशा कुरैशी, अजय यादव, अरुण निषाद, राशिद सलीम घोसी, राहुल यादव पिंटू, नजीर इदरीसी, अरुण सिंह टोनी, पी0के0 तिवारी, सूबेदार यादव, आकिब खान, कौशल यादव, भगवानदीन निषाद, शारिब हुसैन, बब्बन प्रधान, मोहम्मद सलीम, प्रदीप श्रीवास्तव, सिद्दीक, विपिन वर्मा, प्रशांत कुमार, सचिन यादव, हर्षित पाठक, आदि लोग उपस्थित रहे।