Getting your Trinity Audio player ready...
|
अयोध्या। (राजेश श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ)सोलर लाईट के विवाद मे महिला बीडीसी के साथ बेटी को घर मे घुसकर पीटा।मौके पर पहुची पीआरवी पुलिस ने वीडीसी को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।
रौनाही थाना सत्तीचौरा चौकी क्षेत्र सारंगापुर निवासी महिला बीडीसी गुड्डन पत्नी लव कुश तथा 14वर्षीय बेटी का इसी गांव निवासी विजय कुमार पुत्र रामदेव से विवाद सोलर लाईट नही जलने पर विवाद मारपीट मे बदल गयी।बताया जाता है कि मंगलवार की देर शाम क्षेत्र पंचायत के कोटे से मा भवानी के स्थान पर सोलर लाईट खराब हो गयी।जिसको लेकर विजय कुमार ने बीडीसी के बेटी से लाईट जलाने की जिद करते हुए गाली गलौज के साथ मार पीट पर आमादा हो गया।बीचबचाव करने तथा अभद्र भाषा का इस्तेमाल का महिला वीडीसी ने विरोध करते हुए बेटी को लेकर घर मे गयी।आरोपित ने शराब के नशे मे कपडे फाडते हुए उक्त महिला और बेटी को लात घूसो से मारकर बेहाश कर दिया।गुहार सुन पडोसियो ने बीच बचाव कर पुलिस कंट्रोल रुम को सूचना दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने बेहोशी के हालत मे एम्बूलेंस से सीएचसी सोहावल भिजवाया।हालत मे सुधार नही होने पर डाक्टर ने जिला अस्पताल रैफर किया। पीडिता के पति लवकुश ने घटना की तहरीर स्थानीय पुलिस को दी।