विकास खंड पूरा में शिक्षक संकुल उन्मुखीकरण कार्यशाला संपन्न

Getting your Trinity Audio player ready...
अयोध्या।(राजेश श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ)मुख्य विकास अधिकारी अयोध्या के निर्देश के अनुपालन में मिशन प्रेरणा के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु खण्ड विकास अधिकारी सभागार पूरा में शिक्षक संकुल उन्मुखीकरण कार्यशाला का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अयोध्या श्री संतोष कुमार देव पाण्डेय द्वारा की गई।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पाण्डेय ने सभी संकुल सदस्यों से मिशन प्रेरणा के लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया।इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार वर्मा  द्वारा माँ सरस्वती के माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के संयोजक खण्ड शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार वर्मा द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को बुके देकर सम्मानित किया।इसके साथ ही साथ ए  आर पी डॉ रंजीत सिंह , डॉ अनामिका मिश्र , के पी सिंह , गंगाराम मौर्य व राजेश यादव  द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को बुके देकर सम्मानित किया गया। सभी ए आर पी द्वारा जिला समन्वयक समेकित शिक्षा शिवाकांत द्विवेदी  व खण्ड शिक्षा अधिकारी को भी सम्मानित किया गया। विभिन्न विकास खण्डों से आए हुए संदर्भ-दाताओं का भी शिक्षक संकुल सदस्यों द्वारा सम्मान किया गया। संदर्भ दाता एस आर जी डॉ अंबिकेश त्रिपाठी द्वारा पीपीटी के माध्यम से ‘निपुण भारत योजना’ पर प्रकाश डाला गया । डॉ त्रिपाठी ने बताया कि निपुण भारत मिशन की शुरुआत  भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा 3 वर्ष से 9 वर्ष तक के सभी बच्चों को  बुनियादी भाषायी दक्षता व गणितीय दक्षता हासिल कराने हेतु 05 जुलाई 2021 को की गयी ।एस आर जी अमित कुमार मिश्रा द्वारा ‘सरल ऐप’, ई-पाठशाला, फेज़-5 मनीष देव गुप्ता, ‘दीक्षा ऐप’ सदक ए हुसैन, ‘रीड अलोैंग ऐप’ श्रीमती अंजू वर्मा, ‘प्रेरणा लक्ष्य ऐप’ श्रीमती निवेदिता उपाध्याय, ‘प्रेरणा साथी’ अनूप मल्होत्रा, ‘मोहल्ला क्लास’ बृजेश कुमार यादव द्वारा अपने विद्यालयों में किए जा रहे नवाचारों के बारे में पीपीटी के माध्यम से अच्छी जानकारी प्रदान की। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अपने उद्बोधन में विकास खण्ड पूरा में प्रेरणा मिशन के तहत किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की और कहा कि यह विकास खण्ड सबसे पहले प्रेरक ब्लॉक बने जिसमें जब तक बच्चे विद्यालय नहीं आ रहे हैं, अभिभावकों व विद्यालय परिवेश से जुड़े हुए शुभ चिंतकों द्वारा मोहल्ला कक्षाओं को और गति प्रदान की जाए। जिला  समन्वयक समेकित शिक्षा श्री शिवाकांत द्विवेदी  ने कहा कि मिशन  प्रेरणा  के अंतर्गत प्रेरणा साथी के सहयोग से  मोहल्ला कक्षाओं में दिव्यांग बच्चों को भी शामिल किया जाय ।कार्यक्रम के समापन में खंड शिक्षा अधिकारी पूरा  ने मिशन प्रेरणा के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों के विषय में बताते हुए पूरा विकास खण्ड में आये हुए सभी सन्दर्भदाताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया । ब्लॉक पूरा के अध्यक्ष डॉ सत्येंद्र गुप्ता  ने  सभी सन्दर्भदाताओं को धन्यवाद ज्ञापित करने के साथ साथ सभी शिक्षकों से ई पाठशाला में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने का आह्वान किया।कार्यक्रम में ए आर पी डॉ रंजीत सिंह , डॉ अनामिका मिश्र, गंगाराम मौर्य , राजेश यादव व के पी सिंह सहित सभी शिक्षक संकुल सदस्य उपस्थित रहे जिसमें निधि महेंद्रा , पूजा मिश्रा , आराधना दूबे, पुष्पांजलि मौर्या, संचराज वर्मा , संतोष सिंह,राम मनोज शरण, माधुरी मौर्या,आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *