जिले मे वैक्सीन की कमी ने रोकी टीकाकरण की रफ्तार,लोग बिना टीका लगाये हुये वापस

Getting your Trinity Audio player ready...

 

अयोध्या।(राजेश श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ)कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर से पहले तेजी से टीकाकरण करने की मुहिम वैक्सीन की अभाव में लगातार प्रभावित हो रही है। शासन की ओर से पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन न मिल पाने के कारण अभियान की रफ्तार पर ब्रेक लग रहा है। वैक्सीन की कमी से शुक्रवार को भी रुटीन में चल रहे 40 सत्रों को भी संचालित नहीं किया जा सका। बमुश्किल 17 बूथों पर ही टीका लग सका। इससे तमाम लोगों को बैरंग लौटना भी पड़ा।जिले की आबादी मौजूदा समय में करीब 29 लाख है। इनमें सरकारी आंकड़ों के अनुसार 18 वर्ष से अधिक उम्र के करीब 18.5 लाख लोग शामिल हैं। विशेषज्ञ कोरोना की तीसरी लहर आने की संभावना जता रहे हैं। जिससे आमजन को बचाने को टीकाकरण जनवरी माह से ही जिले में जोरशोर के साथ शुरू किया गया है।चरणबद्ध तरीके से स्वास्थ्य कर्मी, फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीके से सुरक्षित करने के बाद मौजूदा समय में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाया जा रहा है। इसके लिए सभी जिला स्तरीय अस्पतालों के साथ-साथ नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सीएचसी, पीएचसी आदि को मिलाकर 40 बूथों पर नियमित रूप से टीकाकरण कराया जा रहा है।इसके अलावा मुख्यमंत्री के पायलट प्रोजेक्ट के तहत विकासखंड वार भी क्लस्टर बनाकर ग्रामीणों को टीका लगाने की व्यवस्था बनाई गई, लेकिन पर्याप्त मात्रा में जिले में वैक्सीन की आपूर्ति न होने से अभियान पर ब्रेक लग रहा है और निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने में विलंब हो रहा है। अभियान के तहत सिर्फ 40 बूथों पर ही टीकाकरण के लिए प्रतिदिन करीब 11 हजार का लक्ष्य निर्धारित किया जाता है।इसके लिए भी प्रतिदिन करीब 10 हजार खुराक की आवश्यकता होती है। जबकि पायलट प्रोजेक्ट के तहत अभियान को विस्तृत करने के लिए आवश्यकता करीब दो गुना से अधिक हो जाती है। वैक्सीन की आपूर्ति इन दिनों पांच हजार के इर्द-गिर्द हो रही है। इसकी वजह से ग्रामीणांचल में कैंप लगाकर टीकाकरण कार्यक्रम शुरू कर पाना तो दूर, 40 बूथों पर सामान्य टीकाकरण भी नहीं हो पा रहा है।वैक्सीन की इस कमी से टीकाकरण मुहिम में सुस्ती की वजह से ही मौजूदा समय में 18.5 लाख के लक्ष्य के सापेक्ष करीब पांच लाख लोगों को ही टीका लग सका है। जिले में एक दिन पूर्व महज पांच हजार खुराक वैक्सीन प्राप्त हुई थी। जिसे संबंधित स्वास्थ्य केंद्रों पर भेज दिया गया। फिर भी सिर्फ 17 बूथों पर ही वैक्सीन उपलब्ध हो सकी, जहां शुक्रवार को टीकाकरण किया गया।शेष 23 बूथों पर शुक्रवार को सन्नाटा ही पसरा रहा। लोग दूर-दराज से बूथों पर टीका लगवाने की आस में पहुंचे तो मायूसी ही हाथ लगी। उन्हें टीके की खुराक न होने का हवाला देते हुए लौटा दिया। वहीं, पायलट प्रोजेक्ट के तहत चार विकास खंड क्षेत्रों में हो रहा टीकाकरण भी नहीं शुरू हो सका। अभी भी हालात सुधरने को लेकर विभागीय अधिकारी भी स्पष्ट जानकारी नहीं दे पा रहे हैं।
शासन से वैक्सीन पर्याप्त नहीं मिल रही है।इस संबंध मे डॉ. अजय राजा, सीएमओ, अयोध्या ने बताया कि इस समय मात्र हजार खुराक वैक्सीन गुरुवार को मिली है।जहां तक संभव हो सका, उपलब्ध कराया गया। वैक्सीन की कमी से 40 सेशन के बजाय सिर्फ 17 सेशन में ही टीकाकरण किया गया।पर्याप्त उपलब्धता होते ही अभियान को और तेज किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *