गड्ढा मुक्त सड़कों की पोल खोलती जीवन मुक्त सड़कें

Getting your Trinity Audio player ready...

 

गोरखपुर मंडल प्रभारी DKU आशुतोष चौधरी

कुई बाजार मुख्यमंत्री के गृह जनपद गोरखपुर से जोड़ने वाली सड़क कुई बाजार 2 किलोमीटर तक सड़क काफी खराब हो चुकी है वर्ष 2015 में भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी गोरखपुर आए थे। उन्होंने पूर्वी उत्तर प्रदेश की सड़कों के लिए 16,000 करोड़ रुपये की घोषणा की थी। इनमें प्रमुख रूप से गोरखपुर-उरूवा रोड समलित है जनपद में राज्य सड़क संख्या – 72 का सिकरीगंज से पटनाघाट पुल तक रामजानकी मार्ग है। इस मार्ग के अधिकांश भाग का चौड़ीकरण कार्य हो चुका है लेकिन कुई बाजार चौराहे का चौड़ीकरण कार्य वर्षो से लटका पड़ा है। कई चौराहों पर भी चौड़ीकरण कार्य नहीं हुआ है। ऐसे में सबसे अधिक नारकीय स्थिति कुई चौराहे की हो गयी है। जिन भागों का चौड़ीकरण हुआ है, वहां भी उचित मरम्मत के अभाव में सड़क खराब हो गयी है और उसमें बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। कस्बा के पश्चिमी चौराहा, चौराहे पर भी बने गड्ढों में पानी भर जाने के कारण निकलना मुश्किल हो गया है। गड्ढों में भरा बरसात का पानी दो पहिया वाहनों के लिए काफी खतरनाक साबित हो रहा है। रोज लोग इन गड्ढों में गिरकर चोटिल हो रहे हैं।
यह सड़क पूरी तरह से बड़े-बड़े गड्ढे युक्त हो चुकी है और इसी कारण कभी भी बड़ा दुर्घटना हो सकता है पीडब्ल्यूडी के अधिकारी इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं और राजनीतिक नेता अपनी रोटियां सेकने में लगे हुए हैं और अपनी कुर्सी बचाने में लगे हुए हैं इस सड़क पर किसी का ध्यान नहीं जाता है जबकि इस सड़क के बनाने का ठेका हो चुका है पैसा पास हो चुका है अब देखना है कि प्रशासन कब जागता है और इस सड़क से गुजरने वाले राहगीरों की समस्या का कब समाधान होता हैl लेकिन इस पर आला अधिकारी संज्ञान नहीं ले रहे हैं वहीं आक्रोश में आकर कुई बाजार के ग्रामीणों ने कहा है कि अगर इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हम धरने पर बैठने के लिए बाध्य होंगे और और इसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगीl
इस अवसर पर अहमद अंसारी, मोनू अंसारी, सरवन, प्रदीप मौर्या, सोनू कुमार, गुड्डू मिश्र, जियाउद्दीन प्रधान, संजय, अब्दुलमलिक एवं आदि ग्रामीण मौजूद रहेl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *