आजादी का अमृत महोत्सव शहीद उद्यान में ककोरी के नायको को किया गया याद

Getting your Trinity Audio player ready...
अयोध्या।(राजेश श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ) : केन्द्र एवं राज्य सरकार के निर्देशानुसार आजादी का अमृत महोत्सव इस वर्ष मनाया जा रहा है उसके अन्तर्गत ककोरी ट्रेन डकैती/ककोरी कान्सप्रेसी के नाम से आजादी के इतिहास में दर्ज इस घटना का जिक्र करना तथा उस कार्य के मुख्य नायक अमर शहीद राम प्रसाद विस्मिल, राजेन्द्र लहड़ी, रोशन सिंह एवं अशफाक उल्ला खां को याद करना, उक्त कार्यक्रम राजकीय शहीद उद्यान में मण्डलायुक्त एमपी अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। मण्डलायुक्त के नेतृत्व में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनिता यादव, अपर जिलाधिकारी नगर  वैभव शर्मा, उपनिदेशक सूचना मुरली धर सिंह, प्रभारी उपनिदेशक उद्यान भूषण सिंह, प्रभारी संस्कृत/सहायक निदेशक रामतीरथ, अपर सूचना अधिकारी/लेखाकार अवधेश कुमार जायसवाल सहित अन्य मण्डल जनपद के गणमान्य व्यक्तियों, शासकीय कर्मचारियों, पत्रकारों, बुद्विजीवियों के सहयोग से सम्पन्न किया गया। उक्त अवसर पर मण्डलायुक्त  एमपी अग्रवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  शैलेश कुमार पांडेय, मुख्य विकास अधिकारी  अनिता यादव आदि द्वारा पार्क में स्थापित अमर शहीद की मूर्ति पर माल्यार्पण किया तथा श्रद्वासुमन अर्पित किया गया। उक्त अवसर पर मण्डलायुक्त ने अपने संदेश में कहा कि यह हमारी केन्द्र एवं राज्य सरकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में विभिन्न विभागों के सहयोग से आजादी का अमृत महोत्सव आयोजित किया जा रहा है जो एक सराहनीय पहल है। ऐसे कार्यक्रमों से नयी पीढ़ी को हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं अमर शहीदों की जानकारी मिलेगी तथा नयी पीढ़ी राष्ट्र निर्माण में इनके त्याग तपस्या से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में भूमिका निभायेगी। इस अवसर पर आजादी के अमर सेनानियों को मण्डल/जनपद वासियों की तरफ से श्रद्वासुमन अर्पित करते हुये उनके माार्गो पर चलने का आहवाहन करता हूं। इस अवसर पर सांस्कृतिक विभाग से  शिवपूजन, दीनबंधु, मानसी एवं रामानन्द आदि द्वारा स्वतंत्रता संग्राम एवं अमर शहीदों पर तथा भारत मां के गाथा पर आधारित गायन भी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का सूचना विभाग द्वारा लखनऊ से प्रेषित एलईडी बैन द्वारा सजीव प्रसारण भी किया गया तथा उक्त अवसर पर जिलाधिकारी के निर्देश पर यह कार्यक्रम समय से सम्पन्न कराया गया। उक्त अवसर पर पत्रकार, साहित्यकार एवं बुद्विजीवी उपस्थित थे। कार्यक्रम की समाप्ति राष्ट्रगान से सम्पन्न हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *