Getting your Trinity Audio player ready...
|
प्रतिदिन सुनी जाती पीड़ितों की समस्याएं और किया जाता शीघ्र निस्तारण
सीतापुर तहसील लहरपुर में तैनात उप जिलाधिकारी पीएल मौर्य जब से लहरपुर तहसील की कमान संभाली है तब से खुद 10:00 बजे अपने कार्यालय में आकर बैठ जाते हैं और आने वाली पीड़ित लोगों की समस्याएं सुनते हैं जब तक पीड़ित लोग आते रहते हैं तब तक फिर तो की समस्याएं सुनी जाती हैं और प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र उनका निस्तारण भी कराया जा रहा है जिस बात को लेकर तहसील लहरपुर की जनता में काफी खुशी व्याप्त है कि उनकी तहसील में न्याय अधिकारी होने के कारण नहीं मिल रहा है और उनका निस्तारण भी प्राथमिकता के आधार पर कराया जा रहा है जिससे लोगों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ रहा है न्याय न मिलने के कारण लोग जिलाधिकारी मुख्यमंत्री तक जाने के लिए विवश होते थे परंतु जब से पीएल मौर्य लहरपुर की कमान संभाली है तब से लोगों को न्याय के लिए कहीं भटकना नहीं पड़ रहा है तहसील में ही पीड़ितों को न्याय मिल रहा है अपने आवास से लेकर कार्यालय तक जनता की समस्याएं सुनकर उनका निस्तारण उप जिलाधिकारी द्वारा कराया जा रहा है