Getting your Trinity Audio player ready...
|
गोरखपुर। जिलाधिकारी सभागार में जिलाधिकारी विजय किरन आनंद की अध्यक्षता में परफॉर्मेंस ग्रांट की समीक्षा बैठक आज कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। जिलाधिकारी ने बताया कि परफॉर्मेंस ग्रांट योजना के अंतर्गत चयनित गांवों को मॉडल गाँव के रूप में विकसित करना योजना का लक्ष्य है। चयनित गांवों का विकास शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। इसलिए सभी संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि योजना के अंतर्गत होने वाले विकास कार्य शासन द्वारा निर्धारित प्रारूप के अनुसार हों। योजना के लिए बनाए गए वित्तीय और प्रशासनिक नियमों का पालन अवश्य हो। सभी विकास कार्य गुणवत्तापूर्ण हों और निर्धारित समय.सीमा के भीतर पूरे हों।
योजना के लिए निविदा ई.निविदा के द्वारा जारी हो। बैठक में डीपीआरओ हिमांशु शेखर ठाकुर सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।