Getting your Trinity Audio player ready...
|
अयोध्या(संवाददाता) सुरेंद्र कुमार। सरयू तट स्थित लक्ष्मण किला परिसर में बुधवार से फिल्मी कलाकारों की रामलीला का मंचन शुरू हो गया। फिल्मी सितारों ने गणेश पूजन, शंकर-पार्वती संवाद समेत कई प्रसंगों का मंचन किया। अयोध्या के कलाकार स्वर्गद्वार से किशन ने अपनी भूमिका निभाई और कैलाश पर्वत की तरह सजा मंच भव्यता का पर्याय लग रहा था। पार्वती जी शिव जी की महिमा तीनों लोकों में प्रसिद्ध है। कलाकार किशन ने संवाद करते हुए माता पार्वती पर प्रसन्न होते हैं।
कहते हैं तुम राम जी का प्रसंग पूछकर सब लोकों को पवित्र कर देने वाली गंगा के समान रामकथा की हेतु बनी हो। शिव-पार्वती संवाद के साथ ही मंच पर रामकथा की भाव भूमि सजती दिखी।बॉलीवुड की स्पेशल इफेक्ट तकनीक ने मंचन का आकर्षण बढ़ाया है।
रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुभाष मलिक ने बताया कि पिछली बार रामलीला देश-विदेश के 16 करोड़ भक्तों ने देखी। इस बार रामलीला और भव्यता से मंचित हो रही है। हमारा अनुमान है कि इस बार करीब 32 करोड़ लोग रामलीला का मंचन देख सकेंगे। बताया कि रामलीला का डीडी नेशनल पर प्रतिदिन शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक लाइव प्रसारण किया जा रहा है। डीडी सहित अनेक सेटेलाइट चैनल व यूट्यूब पर रामलीला का प्रसारण भक्त घर बैठे देख सकेंगे। रामलीला में बॉलीवुड के कई नामी कलाकार राम की कथा का मंचन करते नजर आएंगे। भाग्यश्री सीता व राहुल बुच्चर राम की भूमिका में दिखेंगे। इस बार रामलीला में अयोध्या के भी 30 कलाकारों को मंचन करने का मौका दिया गया है। श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या सभी धर्मों का प्रतिनिधित्व करती है। यहां हिंदु-मुस्लिम सभी रहते हैं। राममंदिर निर्माण से अयोध्या की धार्मिकता में चार चांद लगे हैं। यह दुनिया का सबसे बड़ा तीर्थ बनने जा रही हैं। कलाकार किशन ने बताया कि
अयोध्या की धरती पर राम की लीला का मंचन करने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। अयोध्या की धरती ने हमेशा से ही शांति व सौहार्द का पैगाम दिया है। रामलीला के माध्यम से हम कलाकार भी पूरे देश को यही संदेश देना चाहते हैं। किशन अयोध्या की रामलीला में भगवान शंकर, रावण महल में राजा का, अहिरावण का किरदार और भी भूमिका निभाते नजर आएंगे। इस किरदार को मंच पर जीवंत करना एक चुनौती है पर फिर भी अपना शत प्रतिशत देने का प्रयास करूंगा।