साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादों का शहीदी दिवस 26 दिसंबर को मुख्यमंत्री आवास पर होगा आयोजित

Getting your Trinity Audio player ready...

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादों का शहीदी दिवस 26 दिसंबर को 5 कालिदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास में केंद्रीय सिंह सभा गुरुद्वारा आलमबाग के द्वारा स. बल्देव सिंह औलख राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में बड़ी श्रद्धा पूर्वक मनाया जा रहा है।

राज्यमंत्री बल्देव सिंह औलख ने बताया कि मा० मुख्यमंत्री जी द्वारा साहिबजादे की शहादत को नमन करते हुये प्रत्येक वर्ष अपने आवास में गुरु महाराज का प्रकाश कर कीर्तन दरबार का आयोजन किया जाता रहा है, इस बार भी यह आयोजन 26 दिसम्बर को प्रातः 11.00 से 12.30 बजे तक आयोजित होगा जिसमें विश्व विख्यात कीर्तन कार भाई गगन दीप सिंह श्रीगंगानगर से दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से ज्ञानी हरनाम सिंह खालसा मुख्य ग्रंथि गुरुद्वारा शीशगंज साहब दिल्ली को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है इस अवसर पर गुरु महाराज जी के लिये विशेष चंदौआ साहिब की सेवा – शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर द्वारा की जाएगी।
सरदार परविन्दर सिंह सदस्य अल्पसंख्यक आयोग ने बताया प्रदेश के स्कूलों की लाइब्रेरी के लिये साहिबज़ादो की शहादत पर आधारित सचित्र पुस्तक जो कि विशेष रूप से गुरुद्वारा आलमबाग द्वारा सिक्ख हैलिपंग सिक्ख अमृतसर द्वारा प्रिंट की गयी है का विमोचन वितरण किया जाएगा।
मंजीत सिंह तलवार ने बताया कि मा0 मुख्यमंत्री जी के आह्वान पर इस पुस्तक को छपवाया गया है जो कि प्रदेश के स्कूलों की लाइब्रेरी के लिये सभी स्कूलों को 10-10 पुस्तक भेजी जायेगी व कार्यक्रम में 10 स्कूल प्रबन्धकों को सांकेतिक रूप से भेंट की जायेगी, अवसर की संवेदना को देखते हुये साथ श्री अकाल तख्त साहिब जी द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों का पालन करते हुये 28 तक सप्ताहभर में मिष्ठान प्रशादे नहीं बनाने और सम्मान के लिये सिरोपा न भेंट करने के आदेश का पालन किया जायेगा । सम्मान में स्मृति चिन्ह व पुस्तकें भेंट की जायेगी।
निर्मल सिंह ने बताया कि मा0 मुख्यमंत्री जी के दिशानिर्देश में रेलवे और नगर निगम के समक्ष हुए MOU के बाद महापौर संयुक्ता भाटिया द्वारा ppp model पर प्रदेश का पहला “साहिबज़ादा पार्क” का निर्माण भी डिप्टी सीएम बृजेश पाठक द्वारा शिलान्यास करके प्रारंभ हो गया। इसके लिये भी शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर के प्रतिनिधि व सभी सिक्ख समाज द्वारा मा0 मुख्यमंत्री जी व प्रदेश सरकार का आभार प्रकट किया जाएगा। कार्यवाहक अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राजू ने बताया मीरी पीरी कीर्तन ग्रुप दशमेश पब्लिक स्कूल शब्द कीर्तन की प्रस्तुति करेंगे।
बाबा दीप सिंह फाउंडेशन के मनमोहन सिंह हैप्पी ने बताया कि यह आयोजन केंद्रीय सिंह सभा लखनऊ गुरुद्वारा आलमबाग द्वारा सनातनी पंजाबी महासभा, सिन्धी समाज, रविदास मठ, कबीर पंथी व सर्व समाज के साथ मिल कर मनाया जायेगा। मीडिया प्रभारी हरजीत सिंह ने बताया आज की वार्ता में नानक चन्द जी, मुरलीधर अहूजा, सतनाम सिंह सेठी, मनजीत सिंह तलवार, अनिल वरमानी, विनोद रात्रा, हरमिन्दर सिंह मिंन्दी, रंजीत सिंह अरोड़ा, गुरमीत सिंह रहेजा हरीश कोहली, हरमिन्दर सिंह टीटू, सम्पूर्ण सिंह बग्गा, मनमोहन सिंह सेठी, रणबीर सिंह भसीन, लखविन्दर सिंह घईमनमोहन सिंह मोहनी, राजेन्द्र सिंह बग्गा, जसपाल सिंह वोहरा, दलजीत सिंह टोनी, भूपिन्दर सिंह पिन्दा, त्रिलोक सिंह बहल, बलबीर सिंह, जसबीर सिंह राजू, नवीन अरोड़ा, राजेन्द्र सिंह बग्गा, हरविन्दर सिंह, मनमोहन सिंह, लखविन्दर सिंह, मनप्रीत सिंह वडेरा, राजेन्द्र सिंह सलूजा व अन्य प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

2 Replies to “साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादों का शहीदी दिवस 26 दिसंबर को मुख्यमंत्री आवास पर होगा आयोजित”

  1. इस आर्टिकल ने गुरु गोबिंद सिंह जी के जीवन और उनके महत्वपूर्ण संदेशों को बड़े ही अच्छे तरीके से प्रस्तुत किया है। उनके जन्मोत्सव पर उनके योगदान को याद करना हम सभी के लिए एक प्रेरणास्त्रोत है। 🙏👳‍♂️✨

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *