Getting your Trinity Audio player ready...
|
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में बौद्धिक संपदा प्रकोष्ठ (आईपीआर) की ओर से तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला “इन्नोवेशन एंड इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी मैनेजमेंट इन इंडिया” का आयोजन 8 से 10 अक्टूबर तक किया गया है । कार्यक्रम के संयोजक डॉ. मनीष कुमार गुप्ता ने बताया कि विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य की प्रेरणा से इस कार्यशाला का आयोजन हो रहा है। कार्यशाला में मुख्य अतिथि नीलाम्बर पीतांबर विश्वविद्यालय पलामू झारखंड के कुलपति प्रो. राम लखन सिंह होंगे। इस अवसर पर आमंत्रित वक्ताओं में मुख्य रूप से दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर वि वि की आईपीआर सेल के नोडल ऑफिसर प्रोफेसर दिनेश यादव, मिनिस्ट्री ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के वैज्ञानिक डॉक्टर अखिलेश मिश्र, नई दिल्ली टी आई एफ ए सी के वैज्ञानिक डॉ. यशवंत देव पंवार, आईआईटी कानपुर के श्री रवि पांडेय, बायोनेस्ट, बनारस हिन्दू विश्वविदयालय वाराणसी के सीईओ, साईकेत सेन होंगे। इस कार्यक्रम के सह संयोजक डॉ राजकुमार है एवं तकनीकी सहयोग डॉ राम नरेश यादव प्रदान करेंगे ।