Getting your Trinity Audio player ready...
|
जिलाधिकारी ने दिए सख्त आदेश, संगदिग्ध स्थानों पर फ़ौरन होनी चाहिए चेकिंग
ब्यूरो चीफ जौनपुर
जौनपुर 23 फरवरी 2022 (सू0वि)- जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा मा० व्यय प्रेक्षक 367 मल्हनी, 368 मुंगराबादशाहपुर श्री देव कुमार, मा० व्यय प्रेक्षक 369 मछलीशहर, 370 मड़ियाहूं, 371 जफराबाद, 372 केराकत श्री विनय की उपस्थिति में आबकारी अधिकारी, निरीक्षकों एवं बैंक के अधिकारियों के साथ बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा आबकारी निरीक्षकों को स्पष्ट रुप से निर्देश दिया गया कि अवैध शराब बिक्री के संबंध में प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। जनपद के बॉर्डर पर ड्यूटी लगा कर चेकिंग की कार्यवाही की जाए। संदिग्ध दुकानों की प्रतिदिन चेकिंग की जाए।
उन्होंने बैंक के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अधिक नकदी निकासी वाले खातो पर नजर रखी जाए और इसकी रिपोर्ट प्रत्येक दिन शाखा प्रबंधक द्वारा एलडीएम को प्राप्त कराई जाय और एलडीएम द्वारा समस्त ब्रांच की कंपाइल रिपोर्ट जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रस्तुत करेंगे।
उन्होंने जीएसटी के संदर्भ में निर्देशित किया कि कमर्शियल टैक्स विभाग स्वयं के स्तर पर निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान मोबाइल टीमें तैनात कर विस्तृत निगरानी रखे। इसकी सूचना प्रत्येक दिन जिला निर्वाचन कार्यालय को भेजें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व रजनीश राय, वरिष्ठ कोषाधिकारी सुनील कुमार, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।