दो दिन अयोध्या में रहेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ,सिटिंग और Ex CM के बीच डाल -डाल, पात- पात का खेल,योगी जाएंगे तो अखिलेश आएंगे

Getting your Trinity Audio player ready...
अयोध्या।अयोध्या को लेकर चुनावी जंग में सीएम योगी और अखिलेश अंतिम क्षणों तक प्रचार करेंगे। भारतीय जनता पार्टी के सामने गढ़ बचाने की चुनौती की गंभीरता को देखते हुए अब अयोध्या सदर के चुनावी रण का अंतिम मोर्चा अंतिम क्षणों में स्वयं योगी आदित्यनाथ संभालेंगे। वह न केवल रोड शो करेंगे बल्कि रात में रुक कर संत -महात्माओं से मिलेंगे और सुबह रामलला और हनुमान जी के दर्शन करने के बाद यहां से आगे रवाना होंगे।
अयोध्या में सीएम रहते योगी आदित्यनाथ इस बार 45 वीं बार अयोध्या आएंगे, अयोध्या में सीएम रहते योगी आदित्यनाथ इस बार 45 वीं बार अयोध्या आएंगे
योगी का चुनाव में तीसरा तो अखिलेश का दूसरा फेरा
यह अयोध्या जिले में सीएम का चुनावी चक्र का तीसरा फेरा है।वहीं अखिलेश यादव भी 25 फरवरी को चुनावी माहौल में दूसरी बार अयोध्या आ रहे हैं।यह अखिलेश यादव का भी तीसरा चक्कर होता लेकिन चुनाव की घोषणा और खराब मौसम के चलते उनको अपना कार्यक्रम रद करना पड़ा था। वर्तमान और पूर्व मुख्यमंत्री के बीच तू डाल डाल मैं मैं पात का खेल चुनाव के अंतिम चरण तक जिले में जारी रहेगा।
जिले की अन्य चार विधानसभा सीटों को बचाने की जद्दोजहद
भाजपा की प्रतिष्ठा से जुड़ी अयोध्या सदर की सीट के साथ ही जिले की अन्य चार विधानसभा सीटों को बचाने की जद्दोजहद चल रही है। जिले के चुनावी हालात से वाकिफ मुख्यमंत्री अंतिम क्षणों में कोई रणनीतिक चूक नहीं करना चाहते,इसलिए वह चुनाव प्रबंधन का जायजा स्वयं लेंगे।कल यहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांतीय पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।वह उनसे भी चुनाव की स्थिति पर चर्चा करेंगे। रुदौली और गोसाईंगंज में जनसभा भी करेंगे योगी,25 को अनुराग ठाकुर रहेंगे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिले की सीमा में दोपहर में प्रवेश कर दौरे की शुरुआत रुदौली कस्बे से करेंगे। जहां उनकी जनसभा प्रस्तावित है। उसके बाद वह गोसाईंगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे। शाम को वह अयोध्या धाम में रोड शो कर माहौल को केसरिया करने की कोशिश करेंगे।वह अयोध्या में ही रात्रि विश्राम करेंगे।इस दौरान वह धर्म नगरी के संतों सन्यासियों से भेंट मुलाकात भी करेंगे। भाजपा चुनाव से ठीक पहले तक मैदान खाली नहीं छोड़ेगी। चुनाव प्रचार बंद होने की रात केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर 25 फरवरी को फैजाबाद शहर में रोड शो करेंगे।
अखिलेश यादव 25 फरवरी को अयोध्या जनपद के दौरे पर रहेंगे
सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 25 फरवरी को अयोध्या जनपद के दौरे पर रहेंगे। वह 12:00 बजे लालगंज की बाग तारुन गोसाईंगंज विधानसभा क्षेत्र में सपा प्रत्याशी अभय सिंह के समर्थन में जनसभा करेंगे। वह दोपहर एक बजे अयोध्या धाम पहुंचेंगे और भाजपा के गढ़ से अपनी चुनौती पेश करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री राम कथा पार्क से फैज़ाबाद शहर के गांधी पार्क तक रोड शो करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *