Getting your Trinity Audio player ready...
|
एक ही गांव में एक हफ्ता के भीतर दो लोगों की अलग अलग स्थान पर गला रेतकर हत्या होने से गांव में सनसनी फैली।
पत्रकार धनन्जय विश्वकर्मा
सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के भरेठी गाँव का निवासी अपने खेत में थाना बरदह जनपद आज़मगढ़ के सरहद पर खेत में गेहूं की सिंचाई कर रहा था, किसी रंजिश को लेकर उसकी गाला रेत कर हत्या हो गई। गाला रेत कर भरेठी गांव में एक हप्ता के बीच दो हत्या हुई ।मुस्ताक 60 वर्ष पुत्र सरीफ रात्रि के 8:30बजे अपना गेंहू की सिंचाई कर रहा था। शव को बरदह थाना पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच में जुटी है खबर लिखे जाने तक हत्या करने का वजह और कौन किया है स्पष्ट नहीं हो सका है।