Getting your Trinity Audio player ready...
|
राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय शिविर का उद्घाटन समारोह सुखमय महिला महाविद्यालय के प्रेक्षागृह में संपन्न हुआ
केराकत।
राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय शिविर का उद्घाटन समारोह सुखमय महिला महाविद्यालय के प्रेक्षागृह में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि माननीय राम मुहूर्त कनौजिया (पूर्व प्रधान ग्राम बेहड़ा) ने सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके किया। मुख्य अतिथि के रूप में भाषण देते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का मुख्य उद्देश्य छात्रों के व्यक्तित्व का विकास करना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आदरणीय पूनम सिंह ने कहा कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य समाज के लोगों को वर्तमान समस्याओं के प्रति जागरूक करना है। ग्रामीण क्षेत्रों की स्वच्छता पर विशेष बल दिया। कार्यक्रम में अपने उन्होंने संभाषण में डॉक्टर पूनम सिन्हा (कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना) ने कहा कि यह सरकार की एक योजना है। जिसमें द्वारा जिसके द्वारा छात्राओं का सर्वांगीण विकास होता है।कार्यक्रम की निरंतरता बनाए रखने रखना हमारी जिम्मेदारी है। वहीं डॉ प्रज्ञा पांडे ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर छात्राओं को समाज के प्रति कार्य करने की प्रेरणा देता है। अंत में धन्यवाद ज्ञापित करते हुए डॉ अवध तिवारी ने छात्रों को राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य को पूरा करने पर बल दिया। कार्यक्रम में रेखा विश्वकर्मा, इंदु यादव, प्रणव कुमार, श्रवण यादव, राजकुमार, राजेंद्र यादव आदि कि सभी का सहभागिता रही।