Getting your Trinity Audio player ready...
|
हालत बिगड़ते देख लोगों ने घायल को एंबुलेंस से पहुंचाया जिला अस्पताल
जौनपुर/शाहगंज
पत्रकार धनन्जय विश्वकर्मा
सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जौनपुर शाहगंज मार्ग पर लपरी गांव के समीप स्थित पेट्रोल पंप के पास बाइक और ट्रैक्टर में जोरदार भिड़ंत हो गई, स्थानी पुलिस ने पहुंचकर बाइक और ट्रैक्टर को लिया कब्जे में।
शनिवार सरायमीर थाना क्षेत्र के बखरा गांव के निवासी 30 वर्षीय सलमान अहमद पुत्र अबू तालिब अपनी बाइक से किसी निजी काम से जौनपुर गया था शाम जब वह घर वापस जा रहा था इसी बीच जौनपुर शाहगंज मार्ग पर सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के लपरी गांव के पास अचानक बीचो बीच सड़क पर एक ट्रैक्टर आ गया और दोनों में जोरदार भिड़ंत हो गई भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर सड़क किनारे खंदक में जा पलटी, भिड़ंत की आवाज सुनते ही आसपास के लोग एकत्रित हो गए हैं और मदद के लिए दौड़ पड़े हालत बिगड़ते देख लोगों ने आपातकालीन एंबुलेंस डायल 108 को सूचना दी मौके पर एंबुलेंस में पहुंचकर घायल को जिला अस्पताल पहुंची जहां चिकित्सकों ने बताया कि पीड़ित की हालत गंभीर है।जैसे इसकी जानकारी स्थानी पुलिस को हुई थी घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस ने पहुंचकर बाइक और ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई।