Getting your Trinity Audio player ready...
|
केराकत। जौनपुर
केराकत कोतवाली क्षेत्र के तरियारी ग्राम सभा में स्थित प्राथमिक विद्यालय में बीती रात चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर हजारों के समान पर हाथ साफ कर चंपत हो गए।गौरतलब हो की रोज की भांति विद्यालय स्टाप विद्यालय बंद कर घर चले गए आधी रात बीत जाने के बाद चोरों ने विद्यालय से सटे बाउंड्रीवाल को फांद कर विद्यालय परिसर में प्रवेश कर विद्यालय के कमरों सहित आंगनवाड़ी केन्द्र के कमरे का ताला तोड़कर उसमें रखा सामान उठा ले गए।
सुबह प्राथमिक विद्यालय में पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत कैम्प लगने वाला था जिसके लिए रविवार सुबह आंगनवाड़ी कार्यकर्तीओ के साथ प्रधानाध्यापिका उर्मिला यादव विद्यालय में पहुँची जहाँ की स्थिति देख अवाक रह गई, विद्यालय में कार्यालय सहित एक कमरे का ताला टूटा हुआ था, उंसके बाद प्रधानाध्यापिका उर्मिला यादव ने डायल 112 पर सूचना दिया, उर्मिला यादव ने बताया कि डायल 112 के साथ जब विद्यालय में देखा गया तो अभिलेखों को फेका गया था व कुछ अभिलेखों के साथ तीन पंखे , तीन कुर्सी सहित टेबल भी गायब था, जिसकी तहरीर केराकत कोतवाली में दे दिया गया है।
इस बाबत केराकत कोतवाल लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि मामला सज्ञान में है जाँचकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।जानकारी के मुताबिक एक साल में यह तीसरी चोरी हैं चोरी की घटना से विद्यालय प्रबंधन परेशान हैं