सीएमओ ने पोलियो अभियान के तहत घरों पर एक्स (x) व पी (p), तिथि और टीम नम्बर की लगा मार्किंग को समझाया

Getting your Trinity Audio player ready...

देश की उपासना न्यूज़

सघन पल्स पोलियो अभियान

बख्शा ब्लॉक के सुकुलामगंज और बहुरा में घरों पर दर्ज सूचनाओं की सत्यता की संबंधित परिवारों से पुष्टि की

सूचनाएं सही होने से संतुष्ट दिखीं, साथ ही पांच वर्ष तक का कोई बच्चा दवा से वंचित न रहने देने का निर्देश दिया

जौनपुर, 22/03/2022

मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डॉ लक्ष्मी सिंह ने सघन पल्स पोलियो अभियान के तहत घर-घर जाकर टीकाकरण कर रहीं टीमों का बख्शा ब्लाक के ग्राम सुकुलामगंज और बहुरा में निरीक्षण किया। दोनों गांवों की टीमों के कार्यों को घर-घर जाकर सत्यापित किया। सूचनाएं सही दर्ज होने से वह टीमों के कार्यों से संतुष्ट दिखीं। साथ ही टीमों को सख्त निर्देश दिया कि पांच वर्ष तक का कोई भी बच्चा दवा पीने से वंचित नहीं रहना चाहिए।

सीएमओ डॉ लक्ष्मी सिंह ने टीम द्वारा घर-घर की जा रही मार्किंग का अवलोकन कर इस बात की पुष्टि करने का प्रयास किया कि अभियान के दौरान कहीं पांच वर्ष तक का कोई बच्चा टीकाकरण से छूटा तो नहीं। इसके लिए चिह्नित घरों के लोगों से दर्ज सूचनाओं की सत्यता की परख की। संबंधित परिवारों से बात कर दर्ज सूचनाओं का मिलान किया। बताया कि अभियान के तहत घरों पर एक्स (x) और पी (p) की मार्किंग की जाती है। जिस पर तिथि और टीम नम्बर भी लिखा जाता है। पी का मतलब है कि घर के सारे बच्चे दवा पी लिए हैं और एक्स का मतलब है कि घर का कोई बच्चा बाहर है और दवा पीने से वंचित है। टीम इस प्रकार का विवरण अपने टैलीसीट में भी भरती है। निरीक्षण के दौरान सीएमओ डॉ लक्ष्मी सिंह सुकुलामगंज और बहुरा की टीमों के कार्य से संतुष्ट हुईं। संबंधित परिवारों ने दर्ज सूचनाएं सत्य होने की पुष्टि की जिस पर सीएमओ ने खुशी जताई। साथ ही टीमों को सख्त निर्देश दिया कि पांच वर्ष तक का कोई बच्चा दवा पीने से वंचित न रहे। निरीक्षण के दौरान सीएमओ के साथ एसीएमओ डॉ राजीव कुमार भी रहे। यहां यह जानना जरूरी है कि घर-घर चलाए जा रहे सघन पल्स पोलियो अभियान के लिए कुल छह जिला नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं जो इस कार्यक्रम का सुपरविजन कर रहे हैं।

सीएमओ डॉ लक्ष्मी सिंह ने बताया कि सघन पल्स पोलियो अभियान के तहत 25 मार्च तक तीन सदस्यीय पोलियो की टीमें घर-घर जाकर पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाएंगी। इस कार्य के लिए जनपद में कुल 1241 टीमें बनाई गई हैं। जिन घरों के बच्चे बाहर गए होंगे उन घरों पर बी टीम 28 मार्च को पल्स पोलियो अभियान चलाएगी। जनपद में पांच वर्ष तक के कुल 6,72,209 बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। 21 से 25 मार्च के दौरान पोलियो टीमें 7,37,996 परिवारों का भ्रमण कर पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *