कस्बे के दोनों परीक्षा केंद्रों पर तीसरी आँख की निगरानी में 1812 परीक्षार्थी देंगे बोर्ड परीक्षा

Getting your Trinity Audio player ready...

 

पाली-(हरदोई) यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इण्टर की बोर्ड परीक्षा का कार्यक्रम जारी हो गया । गुरुवार को बोर्ड परीक्षा का आगाज हिंदी के प्रश्नपत्र से होगा। मंगलवार को कस्बे एवं देहात के इण्टर कालेज में छात्र/छात्रायें प्रवेश लेने के लिये पहुँची। गुरुवार से हाईस्कूल एवं इण्टर मीडिएट का पहला पेपर हिन्दी का है। जिसको लेकर परीक्षा केंद्रों पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। जिला प्रशासन ने नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए सभी परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे लगवाये हैं। तीसरी आँख की निगरानी में छात्र-/छात्राएं बोर्ड की परीक्षा देंगे। कस्बे के सेठ बाबूराम भारतीय इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य डॉ वेदप्रकाश द्विवेदी ने बताया कि उनके यहाँ हाईस्कूल हिंदी की परीक्षा में 552 व इंटरमीडिएट बोर्ड के हिंदी परीक्षा में 502 छात्र/छात्राएं शामिल होंगी। और उन्होंने ने बताया कि उनके परीक्षा केंद्र पर बोर्ड से संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। वहीं पंत इण्टर मीडिएट कालेज में हाईस्कूल हिंदी की परीक्षा में 376 व इंटरमीडिएट बोर्ड के हिंदी परीक्षा में 382 छात्र/छात्रायें शामिल होंगी। कस्बे के दोनों परीक्षा केंद्र सेठ बाबूराम भारतीय इण्टर कालेज में 1054 व पंत इंटरमीडिएट कालेज में 758 कुल 1812 परीक्षार्थी गुरुवार को हाईस्कूल व इण्टर हिंदी की परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। आपको बता दें कि केंद्र व्यवस्थापक को बोर्ड परीक्षा आयोजन के संबंध में माध्यमिक शिक्षा परिषद से जारी गाइड लाइन नकलविहीन परीक्षा आयोजन की जिम्मेदारी दी गई है। सभी परीक्षा केंद्र पर बोर्ड की जारी गाइड लाइन का प्रत्येक केंद्र व्यवस्थापक को शत प्रतिशत पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही सभी परीक्षा केंद्र पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट की निगरानी में सकुशल परीक्षा संपन्न कराने की जिम्मेदारी दी गई है। कस्बे के दोनों परीक्षा केंद्र पर प्रश्नपत्रों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *