ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका हिंडोला में आज से 12 वर्ष के ऊपर बच्चों को भी वैक्सीन लगना प्रारंभ

Getting your Trinity Audio player ready...

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के तत्वावधान में चल रहे ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका हिंडोला के वैक्सीनेशन सेंटर में आज से 12 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों को भी वैक्सीन लगना प्रारंभ हो गया यह जानकारी लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बग्गा ने देते हुए बताया कि बताया कि गुरुद्वारा साहब में कोविशीलड और
कोवैक्सीन दोनों की पहली और दूसरी डोज के साथ ही बूस्टर डोज भी लगाई जा रही है।
कमेटी के प्रवक्ता सतपाल सिंह मीत ने बताया कि हमारे लिए यह गर्व की बात है कि गुरुद्वारा साहब के वैक्सीनेशन सेंटर में 14 जून से वैक्सीनेशन प्रारंभ हुआ था और आज तक इसमें एक लाख से ज्यादा व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। सरकार और प्रशासन ने भी वैक्सीनेशन के मिशन में अपना पूर्ण योगदान दिया है तभी देश में और लखनऊ में वैक्सीनेशन ने रिकॉर्ड समय में अधिकाधिक लोगों को वैक्सीन लगाने में सफलता प्राप्त की है। हमारी कमेटी नगरवासियों से अपील करती है कि सभी लोग शीघ्र से शीघ्र अपना वैक्सीनेशन पूर्ण कर ले और बच्चों को भी वैक्सीन जरूर लगवा लें ताकि सभी लोग सुरक्षित हो सके।
कमेटी के पदाधिकारी हरमिंदर सिंह टीटू, हरविंदर पाल सिंह नीता,कुलदीप सिंह सलूजा अपने सहयोगियों के साथ लगातार वैक्सीनेशन के काम में अपना पूर्ण सहयोग देते हुए वैक्सीन लगवाने आने वालों की पूरी तन्मयता के साथ सुविधा का ध्यान रखते हैं यहां पर वैक्सीन लगवाने आने वाले सभी लोगो ने मेडिकल टीम, प्रबंधक कमेटी के सदस्यों और गुरूद्वारा साहिब के सेवादारों द्वारा पूरी तन्मयता से की जा रही सेवा की भी सराहना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *