Getting your Trinity Audio player ready...
|
गोरखपुर खज़नी रवि कुमार: संगम आई हॉस्पिटल के तत्वाधान में निःशुल्क शिविर में मरीज305 देखे गए और दवा वितरण किया गया। खजनी क्षेत्र रुद्रपुर में स्थित माता कोटही के स्थान पर आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर में आये मरीजो का इलाज डॉ0 वाई सिंह नेत्र रोग विशेषज्ञ की उपस्थिति में सहायक डॉ0 दानिश, डॉक्टर प्रभाकर,व बृजेश सिंह किशन श्रीवास्तव,की देख रेख में सम्पन्न किया गया।दूर दूर से आये मरीजो का इलाज डॉक्टरों की टीम द्वारा निःशुल्क किया गया और रोग से सम्बंधित दवाइया भी निःशुल्क बाटी गयी।और जाँच भी निःशुल्क किया गया।
डॉ0 वाई सिंह ने बताया की जो लोग मोतियाबिंद से पीड़ित है वह शिविर में नहीं आये है उनके लिये रजिस्टेशन जरूर करा ले उनका ऑपरेशन संगम आई हॉस्पिटल में किया जाएगा ।पहले जाँच और ऑपरेशन के बाद एक हप्ते की दवा निःशुल्क दी जायेगी। और कुछ बहुत ही गरीब मरीजो की ऑपरेशन निःशुल्क किया जायेगा।
गांव से आये 305 नेत्र से पीड़ित मरीजो ने रजिस्टेशन कर जाँच करवाया।