Getting your Trinity Audio player ready...
|
जलालपुर – फेसबुक के माध्यम से जिला अपराध निरोधक कमेटी के उपाध्यक्ष प्रोफेसर आर एन त्रिपाठी ने कहा कि पिछले दो वर्षों में हम सभी ने आज के दिन कर्फ्यू का खूब प्रचार प्रसार किया था और लोगो ने उसका अनुपालन भी किया था तो क्यो न आज के दिन हम कम से कम दो निशक्त लोगो को भोजन कराएं उपाध्यक्ष के इन्ही बातों से प्रेरित होकर जिला उपमन्त्री एज़ाज़ अहमद ने अपने निज आवास पर दर्जनों लोगों को भोजन कराया और अन्य थाना कमेटियों से आहवाहन किया कि समस्त थाना कमेटी कम से कम दो निःशक्त लोगो को भोजन अवश्य कराए तथा उपमन्त्री ने कहा कि उपाध्यक्ष जी के सामाजिक पहल को आगे भी अनुपालन किया जाएगा उक्त अवसर पर रतन लाल मौर्या, दिलबहार, मीरु , अर्जुन मौजूद रहे ।