ओडीओपी की तर्ज पर शुरू होगी ‘एक जिला, एक खेल’ योजना, खेल विभाग तैयार कर रहा प्रस्ताव

Getting your Trinity Audio player ready...

उत्तर प्रदेश में ओडीओपी स्कीम की तर्ज पर जल्द ही ‘एक जिला, एक खेल’ योजना शुरू करने की तैयारी है। खेल विभाग में इससे संबंधित प्रस्ताव को तैयार करने का काम शुरू हो गया है। इस योजना के तहत हर जिले के सबसे लोकप्रिय खेल को प्रोत्साहित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।

दरअसल, प्रदेश में तमाम ऐसे खेल हैं जो काफी लोकप्रिय रहे हैं, लेकिन प्रोत्साहन और संसाधन न मिलने से उनकी पहचान खत्म होती जा रही है। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री ने खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए ओडीओपी योजना की तर्ज पर ‘एक जिला, एक खेल’ योजना शुरू करने के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में खेल विभाग जिलेवार खेलों को चिह्नित कर रहा है।

सभी 75 जिलों में तैनात होंगे कोच
योजना के तहत जिले के सबसे लोकप्रिय खेल को प्रोत्साहित किया जाएगा और संबंधित खिलाड़ियों की पहचान करके उनको प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने के लिए जिला, तहसील व ब्लॉक स्तर पर प्रशिक्षण शिविर लगाए जाएंगे। इसके लिए सभी 75 जिलों में वरिष्ठ खिलाड़ियों को कोच नियुक्त किया जाएगा।

खेल निदेशक आरपी सिंह का कहना है कि मुख्यमंत्री के निर्देश के मुताबिक ‘एक जिला, एक खेल’ योजना को इस महीने के अंत तक या अगले महीने के पहले सप्ताह में शुरू करने की तैयारी है। 10 से 15 दिन के बीच कोच की नियुक्ति की कार्यवाही भी शुरू कर दी जाएगी।

मंत्री ने आज बुलाई बैठक
खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव ने मंगलवार को विभाग की पहली बैठक बुलाई है। बैठक में प्रमुख सचिव व खेल निदेशक समेत सभी अधिकारियों को बुलाया गया है। बैठक में ‘एक जिला, एक खेल’ योजना के क्रियान्वयन समेत अन्य गतिविधियों पर चर्चा होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *