Getting your Trinity Audio player ready...
|
पाली-(हरदोई) नगर के बाबा भूतनाथ मन्दिर के पास नेहरू युवा मंडल, पाली कार्यालय पर हरदोई के नेहरू युवा केन्द्र के आयोजन में जिला युवा अधिकारी प्रतिमा वर्मा के दिशानिर्देश पर चल रहे युवतियों को सशक्त, स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बनाने हेतु गत माहों से चल रहे त्रैमासिक ब्यूटीशियन एवं मेडिकेयर प्रशिक्षण शिविर का समापन किया गया। बताते चलें कि इस प्रशिक्षण शिविर के दौरान प्रतिभागी युवतियों को शिविर की प्रशिक्षिका नीलम ने थ्रेडिंग, हेयर स्टाइल, फेसिअल, ब्लीच, मेनीक्योर, पेडीक्योर आदि विषयों पर विधिवत विस्तृत जानकारी देते हुए संबंधित विषयों की फ़ाइल लिखायी व प्रशिक्षण प्रदान किया। उक्त शिविर का शुभारंभ जिला युवा अधिकारी प्रतिमा वर्मा व डीपीओ अश्वनी कुमार मिश्र जी के द्वारा किया गया था। शिविर के समापन दिवस पर महिलाओं को सम्पूर्ण साज सज्जा की विशेष जानकारी दी गयी। इस प्रशिक्षण शिविर में युवामण्डल पाली का विशेष सहयोग रहा। इस शिविर में दिव्या, शिवा, सोनाली, कोमल, प्रियांशी, अंजली, मान्यता, तान्या जैसी 30 युवतियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।