Getting your Trinity Audio player ready...
|
जौनपुर : उ. प्र. शासन के आदेश के अनुपालन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नेहरूनगर, सिरकोनी, में दिनांक 22-04-2022 को बाल स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया ।जिसमें लगभग प्रत्येक विभाग द्वारा अपना स्टॉल लगाकर नागरिकों को अनेक सुविधायें जैसे आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, ग्रामीण आवास, हेल्थ कार्ड, स्वास्थ्य जांच, दवा वितरण आदि अनेक सुविधायें प्रदान की गईं ।
इस मेले में खण्ड शिक्षा अधिकारी शशांक सिंह सिरकोनी के निर्देशानुसार न्याय पंचायत नेहरूनगर के अन्तर्गत परिषदीय विद्यालयों की ओर से ए. आर. पी. कुंवर दरोगा सिंह तथा न्याय पंचायत नेहरूनगर के नोडल शिक्षक डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव के दिशा – निर्देशन में परिषदीय विद्यालयों के प्रति स्थानीय नागरिकों की जागरूकता के उद्देश्य से एक शैक्षणिक स्टॉल लगाया गया । *इस स्टॉल के एक ओर स्कूल चलो अभियान को प्रदर्शित करता हुआ बैनर तो दूसरी ओर विद्यालय में बच्चों के कर्तव्य व बाल अधिकार को प्रदर्शित करता हुआ भव्य बैनर लगाया गया । इन बैनर के बीच में महिला सशक्तिकरण, कोविड जागरूकता, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मध्यान्ह भोजन योजना, मीना मंच, 14 पैरामीटर से सन्तृप्त विद्यालय, आओ स्कूल चलें, मिशन शक्ति तथा मिशन प्रेरणा के अन्तर्गत डी. बी. टी. के माध्यम से बच्चों के माता-पिता / अभिभावक के बैंक खाते में प्रेषित धनराशि तथा उससे क्रय की जाने वाली बच्चों के यूनिफार्म, जूता-मोजा ,बैग आदि वस्तुओं के तथा मिशन प्रेरणा से सम्बन्धित कई आकर्षक पोस्टर लगाये
इस मेले में खण्ड शिक्षा अधिकारी शशांक सिंह सिरकोनी के निर्देशानुसार न्याय पंचायत नेहरूनगर के अन्तर्गत परिषदीय विद्यालयों की ओर से ए. आर. पी. कुंवर दरोगा सिंह तथा न्याय पंचायत नेहरूनगर के नोडल शिक्षक डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव के दिशा – निर्देशन में परिषदीय विद्यालयों के प्रति स्थानीय नागरिकों की जागरूकता के उद्देश्य से एक शैक्षणिक स्टॉल लगाया गया । *इस स्टॉल के एक ओर स्कूल चलो अभियान को प्रदर्शित करता हुआ बैनर तो दूसरी ओर विद्यालय में बच्चों के कर्तव्य व बाल अधिकार को प्रदर्शित करता हुआ भव्य बैनर लगाया गया । इन बैनर के बीच में महिला सशक्तिकरण, कोविड जागरूकता, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मध्यान्ह भोजन योजना, मीना मंच, 14 पैरामीटर से सन्तृप्त विद्यालय, आओ स्कूल चलें, मिशन शक्ति तथा मिशन प्रेरणा के अन्तर्गत डी. बी. टी. के माध्यम से बच्चों के माता-पिता / अभिभावक के बैंक खाते में प्रेषित धनराशि तथा उससे क्रय की जाने वाली बच्चों के यूनिफार्म, जूता-मोजा ,बैग आदि वस्तुओं के तथा मिशन प्रेरणा से सम्बन्धित कई आकर्षक पोस्टर लगाये
गये थे जो बरबस ही सबका ध्यान आकर्षित कर रहे थे । बेसिक शिक्षा परिषद की किताबें, टी. एल. एम., सहज की पुस्तिकायें, कार्य पुस्तिकायें, वर्क शीट, गणित किट, साइंस किट, शून्य नवाचार सम्बन्धी टी. एल. एम., बच्चों द्वारा बनाये गये कागज, मिट्टी आदि के खिलौने आदि सजाकर स्टॉल को भव्यता प्रदान करने की कोशिश की गई । जो भी व्यक्ति स्टॉल से आकर्षित होकर सामने आया, उसकी सभी उत्सुकताओं का समुचित समाधान नोडल शिक्षक डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ,प्रा. वि. मसऊदपुर के प्र. अ. आनन्द कुमार निषाद, प्रा. वि. खरचलपुर के शिक्षक प्रवीण कुमार सिंह, प्रा. वि. नाहरपुर के शिक्षक त्रिपुरेश कुमार तथा कम्पोजिट विद्यालय सुंगुलपुर के शिक्षक सत्येन्द्र कुमार राय द्वारा बारी-बारी से किया गया ।*
बेसिक शिक्षा विभाग के स्टॉल तथा विद्यालयों में उपस्थित सुविधाओं की जानकारी से आकर्षित होकर कई महिला – पुरुषों ने अपने पाल्य का परिषदीय विद्यालयों में नामांकन कराने का आश्वासन भी दिया गया । कुछेक महिला – पुरुषों ने स्टॉल पर रखी कहानी की किताबों को पढ़कर विद्यालय में पुस्तकालय की सुविधा को भी जाना । *खेल -कूद के सामानों तथा सम्बन्धित पोस्टर को देखकर बच्चे -बूढ़े, महिला -पुरुष सभी बारी – बारी से स्टॉल के पास चक्कर लगाते रहे तथा अपनी जिग्यासा का समाधान करते रहे ।*
*अन्त में आज के इस स्वास्थ्य मेला के मुख्य अतिथि सांसद महोदय (मछलीशहर) बी. पी. सरोज तथा सी. एम. ओ. लक्ष्मी सिंह ने बेसिक शिक्षा विभाग के स्टॉल पर आकर शासन /विभाग /विद्यालय द्वारा बच्चों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली जिनका समुचित उत्तर ए. आर. पी. कुंवर दरोगा सिंह तथा नोडल शिक्षक डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा दिया गया । सांसद ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों की प्रत्येक समस्या को दूर करने के तथा अपना सहयोग प्रदान करने के लिये मैं सदैव सहर्ष तैयार हूं और मुझे परिषदीय विद्यालयों के लिए कार्य करने का अवसर मिलेगा तो मेरे लिये अत्यन्त गर्व तथा खुशी की बात होगी ।*
बेसिक शिक्षा विभाग के स्टॉल तथा विद्यालयों में उपस्थित सुविधाओं की जानकारी से आकर्षित होकर कई महिला – पुरुषों ने अपने पाल्य का परिषदीय विद्यालयों में नामांकन कराने का आश्वासन भी दिया गया । कुछेक महिला – पुरुषों ने स्टॉल पर रखी कहानी की किताबों को पढ़कर विद्यालय में पुस्तकालय की सुविधा को भी जाना । *खेल -कूद के सामानों तथा सम्बन्धित पोस्टर को देखकर बच्चे -बूढ़े, महिला -पुरुष सभी बारी – बारी से स्टॉल के पास चक्कर लगाते रहे तथा अपनी जिग्यासा का समाधान करते रहे ।*
*अन्त में आज के इस स्वास्थ्य मेला के मुख्य अतिथि सांसद महोदय (मछलीशहर) बी. पी. सरोज तथा सी. एम. ओ. लक्ष्मी सिंह ने बेसिक शिक्षा विभाग के स्टॉल पर आकर शासन /विभाग /विद्यालय द्वारा बच्चों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली जिनका समुचित उत्तर ए. आर. पी. कुंवर दरोगा सिंह तथा नोडल शिक्षक डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा दिया गया । सांसद ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों की प्रत्येक समस्या को दूर करने के तथा अपना सहयोग प्रदान करने के लिये मैं सदैव सहर्ष तैयार हूं और मुझे परिषदीय विद्यालयों के लिए कार्य करने का अवसर मिलेगा तो मेरे लिये अत्यन्त गर्व तथा खुशी की बात होगी ।*
बेसिक शिक्षा विभाग सिरकोनी,के स्टॉल को सफल बनाने के लिये खण्ड शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में तथा ए.आर.पी.कुंवर दरोगा सिंह और प्रा. वि. कबूलपुर प्रथम के शिक्षक डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव (नोडल शिक्षक न्याय पंचायत नेहरूनगर) के दिशा निर्देशन में कल शाम से ही जिन शिक्षकों ने अपना अमूल्य समय और श्रम प्रदान किया उनमें प्रा. वि. मसऊदपुर के प्र. प्र. अ. आनन्द कुमार निषाद, प्रा. वि. खरचलपुर के शिक्षक प्रवीण कुमार सिंह, प्रा. वि. नाहरपुर के शिक्षक त्रिपुरेश कुमार तथा कम्पोजिट विद्यालय सुंगुलपुर के शिक्षक सत्येन्द्र कुमार राय की अग्रणी भूमिका रही ।