मेरठ में फिर बड़ी कार्रवाई: ड्रग्स माफिया तस्लीम का डेढ़ करोड़ का मकान कुर्क, लिसाड़ी गेट में बनाई थी आलीशान कोठी

Getting your Trinity Audio player ready...

meerut police

उत्तर प्रदेश के मेरठ में  फिर से बड़ी कार्रवाई हुई है। यहां ड्रग्स माफिया तस्लीम का डेढ़ करोड़ रुपए कीमत का घर लालकुर्ती पुलिस ने कुर्क कर लिया है। चरस और ड्रग्स बेचकर तस्लीम में लिसाड़ी गेट के शानदार कॉलोनी में आलीशान घर बनाया था। लालकुर्ती पुलिस में तस्लीम पर गैंगस्टर 14-ए के तहत कार्रवाई करने के लिए पहले मुकदमा दर्ज किया था। इंस्पेक्टर लाल कुर्ती अतर सिंह ने बताया कि गैंगस्टर के तहत ही पुलिस फोर्स ने लिसाड़ी गेट में जाकर ड्रग्स माफिया तस्लीम का घर कुर्क किया है। आलीशान मकान को कुर्क करने के दौरान आसपास के लोगों की भीड़ लग गई, जिन्हें पुलिस ने वहां से खदेड़ दिया। जानकारी के अनुसार स्मैक कारोबारी हाजी तस्लीम का आलीशान बंगला पुलिस ने कुर्क कर लिया है। मेरठ के मोहल्ला मछेरान महताब में रहने वाला हाजी तसलीम स्मैक कारोबारी है। इस पर 50 से अधिक मुकदमे अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। बुधवार सुबह तीन थानों की पुलिस, इंस्पेक्टर और भारी संख्या में आरएएफ हाजी तस्लीम के बंद पड़े बंगले पर पहुंची और उसका ताला तोड़कर मकान को कुर्क कर लिया। हाजी तस्लीम ने मेरठ के लिसाड़ी गेट के शानदार गार्डन मे लगभग एक करोड़ का अवैध मकान बनाया हुआ है।बताया जा रहा है कि यह मकान पूरी तरह अवैध है। पिछले कई दिनों से पुलिस तसलीन की संपत्ति की जांच कर रही थी, उस पर नजर रखे थे। बुधवार की सुबह पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया। एएसपी चंद्रकांत मीणा, एएसपी ब्रहमपुरी विवेक, इंस्पेक्टर लालकुर्ती अतर सिंह, इंस्पेक्टर संजीव कुमार शर्मा और इंस्पेक्टर लिसाड़ी गेंट और आरएएफ मिलकर तस्लीम के बंगले पर पहुंची। बंगले पर ताला जड़ा हुआ था।पुलिस ने मकान के ताले तोड़कर अंदर से घर में चैकिंग कराई गई। कई जनपदों में माफिया ने संपत्ति बनाई है उन जिलों में भी जांच करके संपत्ति का ब्यौरा निकाला जा रहा है। मेरठ में भी अन्य संपत्ति की जांच की जा रही है। दामाद के नाम पर भी माफिया ने अवैध संपत्ति बनाई हुई है जिसकी जांच पुलिस कर रही है।हाजी तस्लीम पर लालकुर्ती थाने में गैंगस्टर लगी है, रेलवे रोड का हिस्ट्रीशीटर है। यह मकान पिछले डेढ़ साल से बंद पड़ा था। बताया जा रहा है कि तस्लीम स्मैक का कारोबार इसी मकान से चोरी छिपे चलाता था। आया है, इसी अपराध के तहत अवैध तरीके से यह संपत्ति बनाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *