Getting your Trinity Audio player ready...
|
जौनपुर 21 जून को मनाया जाने वाला विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर तमाम लोगों द्वारा जगह-जगह कालोनियों में घरों में खेलकूद के मैदानों में पार्कों में तमाम स्वयंसेवी संगठनों सामाजिक संगठनों स्कूलों कालेजों के प्रबंधकों छात्र-छात्राओं व विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। जिससे कि वायुमंडल में ऑक्सीजन बना रहे लोगों को ऑक्सीजन की कमी ना होने पाए साथ ही पर्यावरण भी सुरक्षित रहे। इसी क्रम में जनपद की अग्रणी बैंक उत्कर्ष बैंक (शेड्यूल्ड कमर्शियल )द्वारा भी इस क्षेत्र में पहल करते हुए पॉलिटेक्निक परिसर स्थित मैदान में काफी संख्या में पौधे लगाए गए. बैंक मैनेजर रवि श्रीवास्तव द्वारा अपने ग्राहकों को भेंट स्वरूप पौधे दिए जा रहे हैं और लोगों से आग्रह किया जा रहा है कि इन पौधों को लगाकर सुरक्षित रखें जिससे वायुमंडल को प्रदूषण मुक्त किया जा सके. ज्यादा से ज्यादा लोगों को ऑक्सीजन प्राप्त हो सके उन लोगों से अनुरोध किया कि पेड़ पौधों की कटाई ना करें ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधों को लगाने का प्रयास करें जिससे आने वाले दिनों में हमारी पीढ़ी को ऑक्सीजन की कमी जैसी त्रासदी से न गुजरना पड़े. इस काम में बैंक के सभी कर्मचारी सहयोग कर रहे हैं।