Getting your Trinity Audio player ready...
|
वाराणसी के कपसेठी थाने की पुलिस ने विवाहिता की हत्या व शव गायब करने के मामले का सनसनीखेज खुलासा किया है। वारदात को विवाहिता के पति ने ही अपने दोस्तों संग अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी पति और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, पति ने बताया कि मेरी पत्नी हर रोज झगड़ा करती थी। उससे छुटकारा पाने के लिए दोस्तों की मदद से उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को कुएं में फेंक दिया था।
एसपी ग्रामीण सूर्यकांत त्रिपाठी ने बताया कि 28 जून को विवाहिता की हत्या और शव गायब करने के मामले में कपसेठी पुलिस ने पति समेत तीन के खिलाफ हत्या सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज किया था। जौनपुर के नेवढ़िया स्थित जनवसीपुर निवासी विवाहिता की मां प्रेमा सिंह के अनुसार पुत्री रूमन की शादी 13 साल पूर्व कपसेठी थाना अंतर्गत अकोढ़ा गांव निवासी बंटू उर्फ अर्जुन सिंह के साथ हुई थी।
बेटी को लेकर उसका पति बंटू आजमगढ़ में रहने लगा। आरोप है कि पांच जून 2022 को बेटी ने फोन करके बताया कि हम दोनों गांव आ रहे हैं लेकिन गांव नहीं पहुंची। जब विवाहिता के पति से पूछा गया तो वह हीलाहवाली करता रहा। इस बीच कपसेठी थाने में 25 जून को बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी ने टीम का गठन कर मामले की जांच शुरू की।