Getting your Trinity Audio player ready...
|
- अयोध्या (जिला संवाददाता) सुरेंद्र कुमार।महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की ताजपोशी के बाद अयोध्या के संत महंत काफी हर्षिता आनंदित नजर आ रहे हैं। जिसके चलते आज संकट मोचन हनुमान मंदिर के महंत परशुराम दास के नेतृत्व में साधु संतों ने मिठाइयां बांटी तथा पटाखे दागकर खुशियां प्रकट किए। इस मौके पर महंत प्रशुरामदास ने कहा कि जो हिंदू हित की बात करेगा वही देश व राज में अब राज करेगा। एकनाथ शिंदे बाला साहब ठाकरे के सपनों को साकार कर रहे हैं। भगवान श्री राम ने उनकी मुरादें पूरी की है। हम लोग जल्द ही महाराष्ट्र जाकर उनका स्वागत सम्मान करेंगे।
वही दूसरी ओर बताते चले कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के 4 समर्थक शिवसैनिक अयोध्या पहुंचे है जहां उन्होंने राम लला का दर्शन पूजन भी किया। संकट मोचन हनुमान किला मंदिर के महंत से मुलाकात भी की और खुशी में मिठाई बांटी गई पटाखे फोड़े गए। सभी शिवसैनिकों ने रामलला से एकनाथ शिंदे के लिए मां का आशीर्वाद प्राप्त किया और कहा रामलला और बाला साहब ठाकरे का आशीर्वाद एकनाथ शिंदे के साथ है। एकनाथ शिंदे के गृह जनपद थाणे से शिवसैनिक अयोध्या पहुंचे । इस मौके पर अयोध्या के काफी संख्या में साधु संत उपस्थित रहे तथा खुशियां प्रकट किये है।