Getting your Trinity Audio player ready...
|
अयोध्या संवाददाता सुरेंद्र कुमार
अयोध्या जनपद के पुलिस लाइन सभागार में शिक्षिका सुप्रिया वर्मा हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि डीआईजी एपी सिंह व एसएसपी शैलेश पांडे ने कहा कि नाबालिक प्रेमी ने शिक्षिका सुप्रिया वर्मा की हत्या की थी।गहने व कैश चोरी कर हत्या को टर्न देने का प्रयास किया था । पुलिस के मुताबिक शिक्षिका से संबंध तोड़ने के लिए नाबालिक प्रेमी ने हत्या की।शिक्षिका संबंध बनाए रखने के लिए नाबालिक प्रेमी पर दबाव डाल रही थी । बदनामी के डर से अवैध संबंध से नाबालिक प्रेमी निकलना चाहता था । पूरा मामला कोतवाली अयोध्या के श्रीराम पुरम कॉलोनी में 2 जून को दिनदहाड़े घर में घुसकर हत्या की गई थी। नाबालिक प्रेमी के टीशर्ट से पुलिस खुलासे के करीब पहुँची लग भग 2 साल से नाबालिग प्रेमी से संबंध था। शिक्षक संघ ने डीआईजी ए पी सिंह, एसएसपी शैलेश पांडे व खुलासा करने वाली टीम को अंग वस्त्र के साथ बुके भेट कर स्वागत किया किया ।