अमरोहा में बड़ा हादसा: ई-रिक्शा को चार्जिंग से हटाते समय करंट लगने से पिता-पुत्र की मौत, मां और एक बेटा गंभीर

Getting your Trinity Audio player ready...

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के गजरौला में ई-रिक्शा को चार्जिंग से हटाते समय करंट लगने से एक ही परिवार में दंपती और दो बेटे समेत चार लोग झुलस गए। मोहल्ले के लोगों ने बिजली की आपूर्ति को बंद कर चारों को छुड़ाया, लेकिन तब तक चारों गंभीर रूप से झुलस गए थे।

चारों को परिजन उपचार के लिए निजी चिकित्सकों के यहां ले गए, लेकिन डॉक्टर ने भर्ती करने से इनकार कर दिया। ई-रिक्शा चालक और उसके बेटे ने मुरादाबाद ले जाते समय दम तोड़ दिया। जबकि मां और एक बेटे की हालत नाजुक बनी है।

ये घटना गजरौला नगर के चौहानपुरी और आंबेडकर नगर में मंगलवार की सुबह हुई। चौहानपुरी व आंबेडकर नगर के बीच एक गली का अंतर है। दोनों मोहल्ले के बीच निवासी 40 वर्षीय राकेश कुमार ई-रिक्शा चलाकर परिवार का पालन पोषण करते थे।

ई-रिक्शा को चार्जिंग से हटाते समय बिजली ने पकड़ा
वह सोमवार की रात घर में ई-रिक्शा चार्जिंग पर लगाकर सो गए। मंगलवार सुबह छह बजे ई-रिक्शा को चार्जिंग से हटाते समय बिजली ने पकड़ लिया। पिता को बिजली से पकड़े जाने पर बचाने की कोशिश में 19 वर्षीय बेटे कपिल, दूसरे बेटे सचिन उर्फ निगम और पत्नी किरन को भी बिजली ने पकड़ लिया।

घटना की जानकारी होने पर मोहल्ले के लोग दौड़ कर आए। आनन फानन घर की बिजली काटी। जिसके बाद चारों को अलग किया। उपचार के लिए लेकर निकले। नगर के तीन निजी चिकित्सकों के यहां ले गए, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण भर्ती करने या देखने से इनकार कर दिया।

जिसके बाद राकेश व कपिल को मुरादाबाद ले जा रहे थे, जबकि किरन व सचिन उर्फ निगम को नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। उधर मुरादाबाद को ले जाते समय पिता राकेश और पुत्र कपिल ने रास्ते में दम तोड़ दिया।

सचिन उर्फ निगम की हालत नाजुक होने के कारण उसे रेफर कर दिया गया। किरन गजरौला के एक निजी अस्पताल में ही भर्ती है। घटना से परिवार में कोहराम मचा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *