मड़ियाहूं खंड विकास कार्यालय पर उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की तरफ से महिला जनसुनवाई एवं जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन

Getting your Trinity Audio player ready...

 

 

 

जौनपुर  (सू0वि0)- मिशन शक्ति 4 के तहत आज ब्लॉक मड़ियाहूं विकास खंड  में शिविर का आयोजन किया गया। महिला जनसुनवाई एवं जागरुक शिविर में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य शशि मौर्य रही।

 

इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी विभाग के अधिकारियों ने महिलाओं को भारत सरकार द्वारा दिए गए सरकारी योजनाओं के लाभ के बारे में बताया ।

 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ एमएस यादव ने गर्भवती महिलाओं को लाभकारी योजनाओं के बारे में बताया।

 

क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं अशोक कुमार सिंह ने महिलाओं को अपनी सुरक्षा के दृष्टिकोण से किस प्रकार से जागरूक रहना चाहिए इस बारे में बताया। जैसे डायल 112 एवं 1076 पर फोन करना इत्यादि।

 

मुख्य अतिथि माननीय राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती शशि मौर्य ने सभी महिलाओं को किस प्रकार से अपने आप को सुरक्षित रखना है और सरकार की सुविधाओं का लाभ किस प्रकार से लेना है इस बारे में जागरूक किया।। इस कार्यक्रम में लगभग 200 से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं समूह की महिलाएं उपस्थित रही।

 

इस कार्यक्रम का कुशल संचालन डीपीओ जौनपुर विजय कुमार पांडेय ने की।

 

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी मड़ियाहूं अर्चना ओझा, क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं अशोक कुमार सिंह, ब्लॉक डेवलपमेंट अधिकारी मड़ियाहूं रिचा सिंह, एस एसआई घनश्याम शुक्ला, महिला थाना जौनपुर की एसओ किरण मिश्रा, सामुदायिक स्वास्थ  केंद्र मडियाहूं के अधीक्षक डॉक्टर एमएस यादव, महिला कल्याण अधिकारी नीता वर्मा, एबीएस मड़ियाहूं शिवनाथ सिंह पटेल उपस्थित रहे।

 

इसके पश्चात राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती शशि मौर्या जी द्वारा निरीक्षण भवन में जनसुनवाई का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें कुल 16 मामले सामने आए, जिनमें घरेलू हिंसा, दहेज प्रताड़ित, जमीनी विवाद के थे। इन सभी मामलों को संबंधित अधिकारीगण को प्रेषित करते हुए माननीय सदस्य श्रीमती शशि मौर्या जी द्वारा त्वरित निस्तारण का निर्देश दिया गया।

 

इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी, विधिक सेवा प्राधिकरण अन्य अधिकारीगण और कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *