Getting your Trinity Audio player ready...
|
जौनपुर (सू0वि0)- कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के अध्यक्षता में शनिवार देर सायं आयोजित कार्यक्रम नगर के चौराहों के सुंदरीकरण में सहयोगियों का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने कहा जनपद को साफ सुथरा सुंदर बनाने में जनपद वासियों को सहयोग की आवश्यकता है और प्रत्येक चौराहे को सुंदर बनाने में आप सभी का सहयोग सराहनीय है, हम इच्छुक लोगों से अपेक्षा भी करेंगे, जिला प्रशासन के साथ जुड़े और ऐसे अच्छे और नेक कार्य में अपना सहयोग दें।
सम्मानित हुए व्यक्तियों के नाम – डॉक्टर राम अवध यादव पचहटिया चौराहा, सूर्य प्रकाश सिंह उर्फ मुन्ना नईगंज चौराहा, डॉक्टर अब्दुल कादिर खान वाजिदपुर तिराहा, गहना कोठी सिपाह तिराहा, अमरावती ग्रुप जेसीज चौराहा, गहना कोठी कुत्तूपुर चौराहा, नगर पालिका परिषद अंबेडकर तिराहा, राहुल मिश्रा वी मार्ट लाइन बाजार तिराहा, नगर पालिका परिषद गांधी तिराहा, बालाजी ज्वेलर्स नखास तिराहा, विनीत सेठ सद्भावना पुल के आगे किले के बगल में, सतीश दुबे पॉलिटेक्निक चौराहा, मनोज अग्रहरि ट्रांजिट हॉस्टल, शशि यादव कुल्हनामऊ कलीचाबाद तिराहा, मां तारा हॉस्पिटल मुरादगंज चौराहा, रोहित जयसवाल, ईशा हॉस्पिटल, गौरव यादव।
इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल, मुख्य राजस्व अधिकारी रजनीश राय, नगर पालिका परिषद जौनपुर टी०एन० सिंह, आदि कर्मचारीगण उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन सलमान शेख ने किया।