Getting your Trinity Audio player ready...
|
मण्डल प्रभारी आशुतोष चौधरी : खजनी थाना क्षेत्र के डोहरिया गांव में बृहस्पतिवार को एक दुल्हन ने अपने ससुराल वालो को झांसा देकर घर से जेवर सहित नगदी लेकर चंपत हो गई।स्वजनो ने जब दुल्हन के कमरे में पहुंचे तो आलमारी खुला व समान बिखरे थे। स्वजन थाने में पहुंचकर प्रभारी निरीक्षक को घटना की तहरीर देकर दुल्हन के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया।इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक इकरार अहमद ने बताया तहरीर मिली है जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
थाने में दिए तहरीर में हसमत अली ने बताया मेरे पुत्र मोहम्मद हसन की शादी 10 अगस्त 2020 को महाराजगंज के सिसवा बाजार निवासी निजामुद्दीन की पुत्री हसीना बानो से 2 साल पहले हुआ था। हम,पिताजी एवं पुत्रवधू गुरुवार शाम घर पर थे।बाकी परिवार के लोग गोरखपुर गए थे।शुक्रवार सुबह जब हमारी नींद खुली तो पुत्रबधु घर में मौजूद थी।उसके बाद हम ताजिया बनाने चले गए।कुछ देर बाद घर पर आए तो पुत्र वधू नदारत थी।मैंने घर में जाकर देखा सामान बिखरा था और अलमारी से 25000 रुपया समेत जेवर गायब थे।मैंने अपने पुत्र वधू को काफी खोजबीन किया लेकिन वह नहीं मिली।शुक्रवार दोपहर खजनी थाने में पहुंचकर घटना की तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की लेकिन देर शाम तक मुकदमा दर्ज नही हुआ।