Getting your Trinity Audio player ready...
|
बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।बागपत के सुन्हैड़ा गांव में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुन्हैड़ा के रेलवे स्टेशन पर सैंकड़ों की संख्या में ग्रामवासी एकत्रित हुए। रेल विभाग के वाणिज्य निरीक्षक राज रत्न सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया। सभी ग्रामवासियों ने स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया और उनके जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही। इस अवसर पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें गांव के प्रमुख समाजसेवी चंद्रपाल सिंह पंवार व प्रॉपर्टी डीलर देवेंद्र शर्मा द्वारा रेलवे विभाग के वाणिज्य निरीक्षक राज रत्न सिंह, 105 वर्षीय धर्म रक्षक सम्पूर्णानन्द आदित्यनन्द, शकुन्तला देवी, सीबीएसई इंटरमीडिएट की परीक्षा में 98 पाइंट 8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सुन्हैड़ा गांव का नाम रोशन करने वाली होनहार छात्रा श्रुति तंवर पुत्री संजय तंवर, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित पत्रकार विपुल जैन को फूल माला पहनाकर व शॉल औढाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में गंगाशरण कौशिक सहित समस्त ग्रामवासियों का सहयोग रहा। इस मौके पर हरेंद्र, देवीशरण, ओमवीर सिंह, ब्रह्मपाल सिंह, नरेश, ऋषिपाल सिंह, अनुपम कौशिक, राहुल कौशिक, अर्थव कौशिक, अनिल प्रजापति सहित सैंकड़ों ग्रामवासी उपस्थित थे।