अगले महीने लंदन से पाकिस्तान लौटेंगे नवाज शरीफ, मंत्री जावेद लतीफ ने किया दावा

Getting your Trinity Audio player ready...

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की अगले महीने देश वापसी होगी। सोमवार को ये दावा पाकिस्तान में सत्तारूढ़ पीएमएल-एन के मंत्री जावेद लतीफ ने किया। संवाददाताओं से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ सितंबर में लंदन से पाकिस्तान लौटेंगे। उन्होंने ये भी कहा कि उनके लौटने पर पीएमएल-एन उन्हें जेल नहीं जाने देगी।

इमरान खान के दावे के बाद की घोषणा
लतीफ ने ये घोषणा पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान के उस दावे के बाद की है, जिसमें उन्होंने कहा था कि सितंबर के अंत में किसी योजना के तहत नवाज शरीफ को देश में वापस लाने के प्रयास चल रहे हैं। इमरान खान के इस बयान के बाद आज जावेद लतीफ ने कहा कि नवाज शरीफ को पाकिस्तान आना चाहिए क्योंकि उनकी मौजूदगी के बिना पाकिस्तानी राजनीति में समान अवसर संभव नहीं है।

लतीफ ने कहा कि नवाज शरीफ की वापसी के बारे में डॉक्टरों की राय अलग हो सकती है, लेकिन पाकिस्तान के लोगों की  इच्छा है कि उन्हें देश लौटना चाहिए। गौरतलब है कि हाल ही में जावेद लतीफ ने लंदन में अपदस्थ प्रधान मंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात की थी।

पाकिस्तान के पूर्व मुख्य न्यायाधीश साकिब निसार पर लगाए आरोप
अपने बयान में लतीफ ने पनामा पेपर्स मामले में शरीफ को आरोपी ठहराने के लिए पाकिस्तान के पूर्व मुख्य न्यायाधीश साकिब निसार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि पूर्व पीएम के साथ अन्याय हुआ था और अब समय आ गया है कि इस अन्याय को पहले की तरह किया जाए।

गौरतलब है कि 72 वर्षीय नवाज तीन बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रह चुके हैं। नवाज के खिलाफ पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के कई मामले शुरू किए गए थे। नवाज नवंबर 2019 में लाहौर हाई कोर्ट द्वारा उन्हें इलाज के वास्ते चार सप्ताह के लिए विदेश जाने की अनुमति दिए जाने के बाद लंदन रवाना हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *