Getting your Trinity Audio player ready...
|
रिपोर्टर काली दास पाण्डेय : बॉलीवुड के चर्चित फिल्म निर्माता, निर्देशक, गीतकार और लेखक सावन कुमार टाक का मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में 25 अगस्त को शाम तकरीबन 4.15 बजे निधन हो गया। हॉस्पिटल के सूत्रों के अनुसार हार्ट अटैक और मल्टीपल-ऑर्गन फेलियर के चलते 86 वर्षीय सावन कुमार टाक का निधन हुआ।
सावन कुमार टाक महिला प्रधान फिल्में बनाने के लिए जाने जाते थे। उन्होंने बतौर निर्माता अपनी पहली फिल्म ‘नौनिहाल’ बनाई थी। इस फिल्म में संजीव कुमार की अहम भूमिका थी। सावन कुमार टाक ने मीना कुमारी के साथ भी काम किया था। सावन कुमार टाक ने राजेश खन्ना, जयाप्रदा और सलमान खान के साथ भी काम किया था। सावन कुमार टाक ने ‘हवस’, ‘सौतन’, ‘साजन बिना सुहागन’, ‘सौतन की बेटी’, ‘सनम बेवफा’, ‘बेवफा से वफा’, ‘खलनायिका’, ‘मां’, ‘सलमा पर दिल आ गया’, ‘सनम हरजाई’, ‘चांद का टुकड़ा’ जैसी कई हिट फिल्मों का निर्देशन और निर्माण किया था।