भारत के 30 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनने में सहयोग करेंगी अमेरिकी कंपनियां

Getting your Trinity Audio player ready...

भारत के 30 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के सफर में अमेरिकी कंपनियां सहयोग करने को तैयार हैं। भारत केंद्रित अमेरिकी व्यापार समूह यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल (यूएसआईबीसी) के अध्यक्ष अतुल केशप का कहना है कि भारत कुछ दशकों में दुनिया की सबसे बड़ी आर्थिक ताकत बनकर उभरेगा। बहुत सारी अमेरिकी कंपनियां इसमंे हिस्सेदार बनने को तैयार हैं। एक दौर था, जब भारत वैश्विक जीडीपी में 25 फीसदी से ज्यादा का हिस्सेदार था। इसमें वह स्थिति फिर हासिल करने का माद्दा है।

दोनों देशों का कारोबार 500 अरब डॉलर पहुंचाने का लक्ष्य
भारत को 2047 तक विकसित देश बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को व्यवसायी समुदाय गंभीरता से ले रहा है। उन्होंने कहा, भारत और अमेरिका के बीच अभी 150 अरब डॉलर का व्यापार है, इसे बढ़ाकर 500 अरब डॉलर पहुंचाने का लक्ष्य रखना होगा। इसके लिए भारत और अमेरिका को एक-दूसरे का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार बनना होगा। इसके लिए विज्ञान, तकनीक में गहरे सहयोग की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *