Getting your Trinity Audio player ready...
|
उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थानम् लखनऊ द्वारा आयोजित नि:शुल्क त्रैमासिक पौरोहित्य प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ 17/06/22 तथा समापन 20/09/22 को बी. आर. पी. इंटर कालेज जौनपुर केंद्र पर संपन्न हुआ इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ० सुबाष चंद्र सिंह ने कहा कि सनातन धर्म संस्कृत ही राष्ट्र की पूँजी हैं। दीर्घायु भव: , यशस्वी भव आदि वाक्य संस्कृत मे ही हैं।
पौरोहित्य प्रशिक्षक डॉ० अखिलेश चंद्र पाठक ने कहा कि पुरोहित के अंत करण में ही लोक कल्याण कीभावना छिपी होती है।
पौरोहित्य आगे होकर सबका कल्याण करता है। इस अवसर पर डॉ० राकेश कुमार सिंह (प्रधानाचार्य ई. कॉलेज वी वी. पुर ,डॉ० अमित कुमार श्रीवास्तव , ब्रजेश तिवारी (एडवोकेट) , विपुल चौबे, राज दुबे, संजीव शुक्ल, विशाल पाठक, प्रदीप मिश्र, नागेश पाण्डेय आदि गणमान्य एवं प्रशिक्षणार्थी गण उपस्थित रहे।