Getting your Trinity Audio player ready...
|
एम के आर्ट्स एवं सरस्वती प्रोडक्शन के बैनर तले रामपाल सिंह परहरिया व मनोज तिवारी द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित और रेयर फिल्मस की नवीनतम प्रस्तुति शॉर्ट फिल्म ‘त्वमेव सर्वम’ में हरिद्वार (उत्तर प्रदेश) की धरती से जुड़े अभिनेता विक्रम सिंह केंद्रीय भूमिका में नज़र आएंगे। मध्यप्रदेश के जॉइंट कलेक्टर डॉ जीवन एस रजक के जीवनवृत्त पर आधारित इस शार्ट फिल्म में जीवन एस रजक के पिता मूलचंद का किरदार बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता संजय मिश्रा और जीवन का किरदार अभिनेता विक्रम सिंह ने निभाया है। 35 मिनट की इस शॉर्ट फिल्म में मध्यप्रदेश के जॉइंट कलेक्टर डॉ जीवन एस रजक के पिता के संघर्षों को चित्रित किया गया है।
मनोज तिवारी द्वारा निर्देशित इस शॉर्ट फिल्म के पटकथा लेखक विशाल विजय कुमार, डीओपी देवेंद्र तिवारी व डी कानन, गीतकार जीवन एस रजक, संगीतकार संजीव श्रीवास्तव, प्रोडक्शन डिजाइनर शिवेंदु शेखर और एडिटर चंदन अरोड़ा हैं।
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय