दुनियाभर में दिवाली का जश्न, राष्ट्रपति बाइडन आज देंगे भारतवंशियों को पार्टी

Getting your Trinity Audio player ready...

दुनियाभर में बसे भारतवंशी आज दिवाली का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मना रहे हैं। अमेरिका, ब्रिटेन, यूएई, कनाडा, फ्रांस समेत कई देशों में बसे अनिवासी भारतीयों में दिवाली का खास उत्साह देखा जा रहा है। कोरोना महामारी के बाद पहली बार दिवाली पर इतना उल्लास नजर आ रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन आज भारतवंशियों को व्हाइट हाउस में पार्टी देंगे। वहीं, टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने अपने निवास पर बीती रात पार्टी दी।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला डॉ. जिल बाइडन आज अपने सरकारी निवास व्हाइट हाउस में भारतीय-अमेरिकियों के साथ दिवाली मनाएंगे। टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने पीएम नरेंद्र मोदी को दिवाली की बधाई दी है। उन्होंने रविवार को ऑस्टिन में अपने सरकारी आवास पर भारतवंशियों के साथ दिवाली मनाई। एबॉट और प्रथम महिला सेसिलिया एबॉट ने पारंपरिक भारतीय पोशाक पहनी थी। उन्होंने भारतीय-अमेरिकी समुदाय के नेताओं का अभिवादन किया और  दीप जलाए। उन्होंने टेक्सास और अन्य राज्यों में रहने वाले भारतीय अमेरिकियों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं।

एबॉट ने विभिन्न क्षेत्रों में उनकी उपलब्धियों और टेक्सास की समृद्धि में शामिल होने के लिए भारतीय-अमेरिकी समुदाय की सराहना की। उन्होंने कहा कि भारतीय अमेरिकी टेक्सास की अर्थव्यवस्था के विकास में सच्चे भागीदार हैं और वे टेक्सास के मूल्यों को बढ़ा रहे हैं। हमें खुशी है कि उन्होंने टेक्सास को अपना घर बनाया है। शिक्षा, उद्यमिता, आर्थिक उन्नति और करुणा जैसे साझा मूल्यों की बढ़ती समानता भारत, टेक्सास और भारतीय अमेरिकियों के समुदायों को एक-दूसरे के करीब लाती रहेगी। कैलिफोर्निया के बाद टेक्सास दूसरा ऐसा अमेरिकी शहर है, जहां सबसे ज्यादा भारतवंशी रहते हैं।

कार्यक्रम में टेक्सास के तमाम सामुदायिक संगठनों के प्रमुख, ह्यूस्टन में भारतीय महावाणिज्यदूत असीम महाजन, डलास से अरुण अग्रवाल, जो कि टेक्सास आर्थिक विकास निगम के उपाध्यक्ष हैं और मिडलैंंड से डॉ. सतीश नायक शामिल हुए। डॉ. नायक टेक्सास मेडिकल बोर्ड के गवर्नर द्वारा नियुक्त किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *