उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ के द्विवार्षिक चुनाव की तिथि घोषित

Getting your Trinity Audio player ready...

जौनपुर डीकेयू ब्यूरो: आज दिनांक 09-11- 2022 को उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ जनपद शाखा जौनपुर की एक बैठक सिंचाई विभाग स्थित शिवमंदिर पर जिला अध्यक्ष अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक का संचालन जिला मंत्री संजय कुमार चौधरी ने किया। बैठक में समस्त संबंधित संगठनों के पदाधिकारियों ने सहभाग किया। बैठक में पूर्व एजेंडा की समीक्षा करते हुए दिनांक 16 दिसंबर 2022 को कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह में जिला अधिवेशन कराए जाने की सर्वसम्मति से सहमति बनी। इस अधिवेशन में उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ, उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ एवं फेडरेशन ऑफ मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन जनपद शाखा का विधिवत चुनाव कराया जाएगा। बैठक में पंचायत सहायक वेलफेयर एसोसिएशन का संयोजक संदीप कुमार सोनकर एवं सह संयोजक विकास कुमार चौहान को नामित किया गया। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सिंह, सुजीत कुमार सिंह अध्यक्ष ग्राम विकास मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन, राजीव कुमार श्रीवास्तव वरिष्ठ कर्मचारी नेता, अरविंद कुमार यादव अध्यक्ष इरीगेशन मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन, शिवकुमार यादव जिला मंत्री पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ, सुनीता यादव अध्यक्ष आंगनवाड़ी संघ, कमलाकांत मौर्य जिलाध्यक्ष ब्लॉक कोऑर्डिनेटर संघ, अशोक यादव वरिष्ठ कर्मचारी नेता, प्रमोद पाठक प्रान्तीय प्रचार मंत्री मि0ए0ई0डि0 तथा प्रभुदयाल प्रान्तीय अतिरिक्त महामंत्री और सुनील कुमार सिंह जिलाध्यक्ष सिंचाई विभाग चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ, समरनाथ यादव जिला उपमंत्री ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ, सुनील राव जिला संप्रेक्षण ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ, संतोष राय, राजबहादुर यादव जिला संगठन मंत्री द्वय ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ, कुलदीप कुमार आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *